विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी..

discrepancy

विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी..

शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने विधायक द्वय ललित, गजेन्द्र यादव को सौंपा ज्ञापन

दुर्ग।  शिक्षक संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक एल बी संवर्ग के शिक्षक संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन केएक्स विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण नियम के विरोध में ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शिक्षक संघर्ष मोर्चा  जिला दुर्ग द्वारा ललित चन्द्राकर दुर्ग ग्रामीण विधायक  एवं गजेन्द्र यादव दुर्ग शहर विधायक  को ज्ञापन सौंपा गया। 
ज्ञापन में 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण नियम में संशोधन करने, आनलाईन अवकाश नियम में संशोधन,2008 के शाला में शिक्षक सेटअप में परिवर्तित किए गए नियम में संशोधन, समस्त स्तर के शिक्षकों का प्रमोशन समय सीमा में पुर्ण करने, शिक्षक एल बी संवर्ग के बहुत पुरानी एक सुत्रीय मांग -- पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर/क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर, पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं 20 वर्ष की पुर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाए। ऐसे विभिन्न विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
      ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक संघर्ष मोर्चा दुर्ग के संचालक शत्रुघन साहू चन्द्रशेखर तिवारी, संजीव मानिकपुरी, जयंत यादव, संजय चंद्राकर, किशन देशमुख, हेमा चंद्रवंशी, हरिश देवांगन सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।