हिज़्बुल्लाह नेता ने हमलों को बताया एलान-ए-जंग, लेबनान की सरहद पर दो इसराइली सैनिकों की मौत

लेबनान में लगातार होते हमलों के बीच हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. जैसी उम्मीद थी, नसरल्लाह ने अपने भाषण में इसराइल के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. इसराइल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुश्मन ने धमाकों से सारी सीमाएं, नियम और लाल रेखा पार कर दी हैं. इन धमाकों में कुल 37 लोगों की मौत हुई और 3000 से अधिक घायल हुए हैं. नसरल्लाह ने इन हमलों को जनसंहार बताया और ये माना कि हिज़्बुल्लाह के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने ये भी कहा कि हमले कैसे हुए, ये पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, इसे युद्ध अपराध या जंग का एलान- आप जो कहना चाहें, वो कह सकते हैं. यही दुश्मन की नीयत है. नसरल्लाह ने हमलों का बदला लेने की कसम खाई लेकिन उन्होंने ये संकेत नहीं दिया कि उनका जवाब किस तरह का हो सकता है. उन्होंने कहा कि जवाब दिया जाएगा. नसरल्लाह ने कहा, मैं समय, जगह, लोकेशन, या दूसरी जानकारी के बारे में बात नहीं करूंगा. जब ये होगा तो आपको पता लग जाएगा. ये हिसाब चुकता किया जाएगा. इमेज कैप्शन,लेबनान में दो दिनों से पेजर और वॉकी टॉकी जैसे डिवाइसों में हो रहे धमाके इसराइल के दो सैनिकों की मौत इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान से सटी सीमा के पास वाले इलाक़े में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. इसराइल की उत्तरी सीमा लेबनान से लगती है. इन दोनों सैनिकों की उम्र 43 और 20 साल बताई गई है. इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने एक बयान में कहा है कि ये दोनों लड़ाई के दौरान मारे गए. इन सैनिकों की मौत ऐसे समय हुई है जब इसराइल ने लेबनान मे हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर बमबारी की है.(bbc.com/hindi)

हिज़्बुल्लाह नेता ने हमलों को बताया एलान-ए-जंग, लेबनान की सरहद पर दो इसराइली सैनिकों की मौत
लेबनान में लगातार होते हमलों के बीच हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. जैसी उम्मीद थी, नसरल्लाह ने अपने भाषण में इसराइल के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया. इसराइल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुश्मन ने धमाकों से सारी सीमाएं, नियम और लाल रेखा पार कर दी हैं. इन धमाकों में कुल 37 लोगों की मौत हुई और 3000 से अधिक घायल हुए हैं. नसरल्लाह ने इन हमलों को जनसंहार बताया और ये माना कि हिज़्बुल्लाह के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. उन्होंने ये भी कहा कि हमले कैसे हुए, ये पता लगाने के लिए जाँच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, इसे युद्ध अपराध या जंग का एलान- आप जो कहना चाहें, वो कह सकते हैं. यही दुश्मन की नीयत है. नसरल्लाह ने हमलों का बदला लेने की कसम खाई लेकिन उन्होंने ये संकेत नहीं दिया कि उनका जवाब किस तरह का हो सकता है. उन्होंने कहा कि जवाब दिया जाएगा. नसरल्लाह ने कहा, मैं समय, जगह, लोकेशन, या दूसरी जानकारी के बारे में बात नहीं करूंगा. जब ये होगा तो आपको पता लग जाएगा. ये हिसाब चुकता किया जाएगा. इमेज कैप्शन,लेबनान में दो दिनों से पेजर और वॉकी टॉकी जैसे डिवाइसों में हो रहे धमाके इसराइल के दो सैनिकों की मौत इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान से सटी सीमा के पास वाले इलाक़े में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. इसराइल की उत्तरी सीमा लेबनान से लगती है. इन दोनों सैनिकों की उम्र 43 और 20 साल बताई गई है. इसराइली डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने एक बयान में कहा है कि ये दोनों लड़ाई के दौरान मारे गए. इन सैनिकों की मौत ऐसे समय हुई है जब इसराइल ने लेबनान मे हिज़्बुल्लाह के कई ठिकानों पर बमबारी की है.(bbc.com/hindi)