अड़ूपुरा स्कूल शिक्षक शिशुपाल व शिक्षिका विद्या रतुड़ी निलंबित:एक दूसरे को पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल, प्रभारी कलेक्टर ने दिए आदेश

ग्वालियर में तीन दिन पहले शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडूपुरा (एक परिसर–एक शाला) में माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन एवं प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी के बीच हुए झगड़े व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए और जिला शिक्षा अधिकार की जांच व प्रतिवेदन के आधार पर दोनों शिक्षकों को प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की जांच पर किया निलंबित बता दें कि मामला 23 सितंबर सोमवार को अडूपुरा स्थित मिडिल स्कूल का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। यहां एक ही परिसर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल संचालित होते है। इसमें विद्या रतूड़ी प्राइमरी स्कूल में टीचर थी, जबकि शिशुपाल सिंह जादौन मिडिल स्कूल में पढ़ाते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा था। 23 सितंबर को भी स्कूल में दोनों विवाद हो गया था दोनों के बीच पहले विवाद मुंहवाद से शुरू हुआ और अचानक मारपीट में बदल गया था। दोनों ने एक दूसरे को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वीडियो वायरल होते ही प्रभारी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता मिलेगी प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन का निलंबन आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी को निलंबित किया है। निलंबन आदेशों में उल्लेख है कि इन दोनों शिक्षकों ने पदीय कर्तव्यों के विपरीत काम किया है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुरार में रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

अड़ूपुरा स्कूल शिक्षक शिशुपाल व शिक्षिका विद्या रतुड़ी निलंबित:एक दूसरे को पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल, प्रभारी कलेक्टर ने दिए आदेश
ग्वालियर में तीन दिन पहले शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडूपुरा (एक परिसर–एक शाला) में माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन एवं प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी के बीच हुए झगड़े व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए और जिला शिक्षा अधिकार की जांच व प्रतिवेदन के आधार पर दोनों शिक्षकों को प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की जांच पर किया निलंबित बता दें कि मामला 23 सितंबर सोमवार को अडूपुरा स्थित मिडिल स्कूल का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। यहां एक ही परिसर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल संचालित होते है। इसमें विद्या रतूड़ी प्राइमरी स्कूल में टीचर थी, जबकि शिशुपाल सिंह जादौन मिडिल स्कूल में पढ़ाते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा था। 23 सितंबर को भी स्कूल में दोनों विवाद हो गया था दोनों के बीच पहले विवाद मुंहवाद से शुरू हुआ और अचानक मारपीट में बदल गया था। दोनों ने एक दूसरे को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वीडियो वायरल होते ही प्रभारी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता मिलेगी प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन का निलंबन आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी को निलंबित किया है। निलंबन आदेशों में उल्लेख है कि इन दोनों शिक्षकों ने पदीय कर्तव्यों के विपरीत काम किया है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुरार में रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।