विभिन्न मांगो को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

app-news

विभिन्न मांगो को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर केंद्र के समान मंहगाई भत्ता, 240 दिन के स्थान पर 300 दिनों का अवकाश नगदीकरण, पिंगुवा समिति अनुशंसा लागू करने, वेतन विसंगति, चार स्तरीय वेतनमान, परामर्शदात्री समिति की बैठक निर्धारित समयावधि में किया जाना, संघों की स्थायी मान्यता दिये जाने एवं अन्य स्थानीय मुद्दें के संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग को सौंपा गया। जिसमें शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, संघ के प्रदेश महामंत्री विजय लहरे, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीपी. उपाध्याय, सचिव शिवदयाल धृतलहरे, प्रतिभा श्रीवास्तव, जीएस रावना, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, दिनेश गहरवार, नवीन गुप्ता, आईटीआई भिलाई से चुन्नीलाल साहू, चंद्रकांत साहू, केवलराम, किरण साहू, अजय, सुकतेल, मोतीराम खिलाड़ी शामिल थे।