मध्यप्रदेश Info RSS Feeds

दुर्गा प्रतिमाओं को रूप देने में लगे मूर्तिकार:मिट्टी, बांस, पटिए सहित श्रृंगार सामग्री के 20 से 25% बढ़े दाम

शारदीय नवरात्र तीन अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे हैं, स्थानीय के साथ बंगाल से बुलवाए मूर्तिकार मां दुर्गे की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे है, झांकी समिति सदस्य भी शहर के चौराहों से लेकर गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल को सजाने में लगे हैं। सागर रोड पर पाटनदेव हनुमान मंदिर के सामने और गंज बाजार में मां दुर्गे की प्रतिमा तैयार हो रही है, यहां पर प्रतिमा बनवाने के लिए बंगाल के लोगों को भी बुलवाया गया है। साथ ही मूर्तिकार गोविंद प्रजापति का पूरा परिवार दुर्गा प्रतिमाओं को बनाने में लगा है। वार्ड 13 अशोक नगर में नो रूप में विराजमान होगी मां शहर के वार्ड 13 अशोकनगर तिराहे पर हर साल की तरह इस साल भी मां की प्रतिमा नो रूप में विराजमान की जाएगी इस बार विशेष तौर पर दुर्गा प्रतिमाओं में अयोध्या की तर्ज पर भगवान श्री राम मंदिर की झलक दिखाई देगी वहीं शहर के स्वामी विवेकानंद कॉलेज वार्ड नो रामलीला और तालाब मोहल्ले, कलेक्ट्रेट कॉलोनी, सागर तिराहे, गंज बाजार, में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी नवरात्रि में शहर के दशहरे मैदान सहित अन्य स्थानों पर गरबे का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रजापति समाज ने मिट्टी उपलब्ध की मांग की रायसेन शहर में प्रजापति समाज द्वारा जिला प्रशासन से प्रतिमाओं के निर्माण सहित अन्य कार्य के लिए मिट्टी उपलब्ध कराने के लिए मांग की जा चुकी है, प्रजापति समाज के लोगों का कहना है कि उन्हें शहर के आसपास कोई ऐसी जगह आवंटित की जाए जिससे की उन्हें मिट्टी आसानी से उपलब्ध हो सके अभी प्रजापति समाज के लोगों द्वारा प्रतिमाओं सहित अन्य काम के लिए मिट्टी खेतों से लाना पड़ रही है। मूर्ति बनाने की सामग्री के दाम 20 से 25 प्रतिशत बढ़े मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार कर रहे कलाकार ने बताया कि मूर्ति बनाने में बहुत सामग्री लगती है, जैसे चारा मिट्टी, पटिया, बांस इन सभी चीजों को इकट्ठा करना पड़ता है। पहले जो बांस 20 रुपए का एक मिलता था, वह इस समय 60 से 70 रुपए में मिल रहा है। लकड़ी के पटिए भी 500 रुपए घन मीटर से बढ़कर 700 रुपए घन मीटर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा श्रृंगार सामग्री भी 25 से 30 फीसदी महंगी हो गई है। एक मूर्ति को बनाने में ही खर्च 25 से 30 हजार रुपए आ रहा है। लागत और मेहनत की राशि भी बड़ी मुश्किल से मिल पाती है।

Fri, 27 Sep 2024 06:09:37 +0000

हिंदूवादियों ने कराया अश्लील रील बनाने वाली युवती पर केस:छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर बनाकर की थी वायरल,माफी भी मांगी थी

इंदौर के छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर रील बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। केस हिंदूवादियों ने दर्ज कराया है। युवती ने चार दिन पहले इस रील को वायरल करने के बाद आपति आने पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के मामले में युवती पर केस दर्ज किया है। लक्की रघुवंशी ने बताया कि उसे दो दिन पहले इंस्ट्राग्राम अंकाउट से संज्ञान में आया। जिसमें 56 दुकान पर एक युवती कम कपड़ो में आपतिजनक हालत में घूम रही है। यहां पर पर्यटक और पारिवारिक जनमानस आता है। जिसमें उनकी भावनाएं इस कृत्य से आहात हुई है। वही शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है। युवती का नाम इंस्ट्राग्राम वीडियो से ही पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामले में युवती पर कारवाई की है।

Fri, 27 Sep 2024 06:09:37 +0000

जागेश्वर धाम मंदिर में किया गौ पूजन:पूर्वजों की शांति के लिए कराया भंडारा, निराश्रित गोवंश को खिलाया हरा चारा और खीर पूरी

शहर के ब्राह्मण कॉलोनी स्थित जागेश्वर धाम मंदिर में पितृपक्ष के उपलक्ष्य में गीता का पाठ चल रहा है। गुरुवार को आयोजन समिति के लोगों ने गौ पूजन किया। इसके बाद नगर की सड़कों पर भ्रमण कर निराश्रित गोवंश को हरा चारा और खीर पूरी खिलाई गई। आयोजन समिति के सदस्य आयुष चतुर्वेदी ने बताया कि पितृपक्ष के उपलक्ष्य में 28 सितंबर तक गीता पाठ का आयोजन किया गया है। हिमाचल प्रदेश से आए कृष्ण दास ब्रह्मचारी वेदांती महाराज पूर्वजों की शांति के लिए श्रद्धालुओं को गीता का पाठ सुना रहे हैं। आज गोवंश के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। सबसे पहले जागेश्वर धाम मंदिर में गौ पूजन कराया गया। इसके बाद आयोजन समिति के सदस्य ढोल नगाड़ों के साथ नगर की सड़कों पर निकले। गली मोहल्ले में भ्रमण कर निराश्रित गोवंश को हरा चारा और खीर पूरी खिलाकर भंडारा कराया गया। कृष्ण दास महाराज ने बताया कि पितृपक्ष में गायों को हरा चारा खिलाने से पितरों को शांति मिलती है। इस मौके पर गोपाल भागवानी, हरिशंकर बिदुआ, जयराम चतुर्वेदी, राजेश रिछारिया, बॉबी मिश्रा, सुरेश दौंदरिया, वेद प्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र द्विवेदी, पूनम जायसवाल, आयुष तिवारी, शिवम सिन्हा, प्रवीण देवलिया, विशाल कुशवाहा, दिव्यम तिवारी, रामेश्वर पस्तोर, गोलू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गौ भक्त मौजूद रहे।

Thu, 26 Sep 2024 06:05:35 +0000

पीएम सुरक्षा का अफसर बताकर लोगो से की ठगी:बीजेपी नेता सहित लाेगो ने पकड़कर लसूड़िया पुलिस को सौपा

इंदौर के लसूड़िया में लोगो ने खुद को पीएम सुरक्षा का अफसर बताने वाले एक ठगोेरे को पकड़कर सौपा है। बताया जाता है कि युवक खुद को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NSA)का अफसर बताता था। उसने सरकारी काम को लेकर कई लोगो के साथ ठगी भी की थी। फिलहाल पुलिस रात को ठगोरे से आरोपी पूछताछ कर रही थी। लसूडिया थाने पर बीजेपी नेता संदीप तिवारी रात में कल्पेश नाम के ठगोरे को लेकर पहुंचे थे। यहां कल्पेश को लेकर जानकारी दी गई कि वह खुद को पीएमओ का अफसर बताकर लोगो से रूपए की ठगी करता है। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी इंफ्रास्टक्चर कंपनी से जुडा हुआ है। उसकी पहचान म्यूजिक सीखने के दौरान भूषण तिवारी से हुई। इस दौरान उन्हें बताया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय में एसीपी के पद पर काम कर रहा है। इसके बाद भूषण से कहां कि उन्हें कुछ काम हो बताए। वह पीएम से सीधे बात कर काम करवा देगा। इसके बाद कार दिलाने को लेकर भी भूषण के डॉक्यूमेंट लेकर बीएमडब्लयू बाइक उठा ली। जिसमें पेंमेट ओर किसी से दिलवाया। वही उनके एक परिचित प्रभात गुप्ता को भी एनएसए का अफसर बताकर विश्वास में लिया गया। सूत्रो के मुताबिक कल्पेश ने कई लोगो के साथ रूपए को लेकर ठगी की है। पुलिस के मुताबिक उसके पास से एक बाइक भी मिली है। जिसमे उसने पीछे एनएसए लिखवाया हुआ है। अभी मामले में पुलिस कल्पेश से ओर घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। उसके पास से सरकारी उपक्रम के किसी तरह के डॉक्यूमेंट नही मिले है।

Thu, 26 Sep 2024 06:05:33 +0000

निजी स्कूलों की खुली सुनवाई करना अनुचित:हाईकोर्ट ने प्रशासन को नियमानुसार पूछताछ के दिए निर्देश,शहर के निजी स्कूलों की अपील पर सुनवाई

अधिक फीस वसूली और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर जिला प्रशासन ने खुली सुनवाई रखी थी, जिसमें कि स्कूल संचालक और अभिभावकों को बुलाया गया था। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन की खुली सुनवाई और जनसुनवाई को अनुचित ठहराते हुए निर्देश दिए है कि अब जो भी कार्रवाई हो वह नियमानुसार की जाए, और स्कूल प्रबंधकों से पूछताछ भी नियम के तहत की जाए, इस तरह से जनसुनवाई और खुली सुनवाई करना ठीक नहीं है। जबलपुर के 50 से ज्यादा निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने जांच करते हुए अधिक फीस वसूली लेने पाया था, इसके बाद निजी स्कूलों को भी अपनी बात रखने के लिए खुली सुनवाई आयोजित की थी। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डिवीजन बेंच ने जिला प्रशासन को आदेश देते हुए कि आगामी कार्रवाई नियमानुसार हो, और स्कूल प्रबंधकों से उचित तरह से पूछताछ की जाए। कोर्ट ने कहा कि मप्र निजी स्कूल तथा संबंधित विषयों का विनियम अधिनियम 2017 की धारा 9 की उपधारा 5 में जो प्रक्रिया निहित है, उसके अनुसार जिला कमेटी को नोटिस देने व दस्तावेज बुलाने का अधिकार है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर प्रबंधन को जवाब देने बाध्य नहीं किया जा सकता है। जिला प्रशासन की खुली सुनवाई के खिलाफ शहर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, लिटिल किंगडम स्कूल, स्टेम फील्ड सहित कुछ और निजी स्कूलों की और से हाईकोर्ट में अपील प्रस्तुत की गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने 2 सितंबर 2024 को निजी स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए खुली सुनवाई में आने की निर्देश दिए थे। इस जनसुनवाई में शिकायतकर्ता अभिभावक के साथ-साथ अभिभावक संघ भी उपस्थित रहेंगे। दलील दी गई थी ओपन सुनवाई में सभी के जवाब देने के लिए स्कूलों को बाध्य नहीं किया जा सकता, हालांकि शासन की ओर से बताया गया है की जनसुनवाई हो चुकी है कोर्ट ने अपीलों का निराकरण करते हुए उक्त निर्देश जारी किए हैं।

Thu, 26 Sep 2024 06:05:33 +0000

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में राष्‍ट्रीय सेवा योजना दिवस समारोह:एनएसएस और हमारे संस्थान के राष्ट्र-निर्माण का दृष्टिकोण एक समान : डॉ. डालिमा पारवानी

संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज भोपाल ने 24 सितंबर(मंगलवार) को बड़े उत्साह के साथ एनएसएस दिवस मनाया। इस वर्ष का थीम "स्वच्छता ही सेवा" था, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला अभियान है। इस आयोजन का उद्देश्य स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के महत्व को बढ़ावा देना था, जो राष्ट्रीय स्वच्छ भारत अभियान के अनुरूप है। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. डालिमा परवानी ने कहा कि एनएसएस की भावना हमारे संस्थान के सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र-निर्माण के दृष्टिकोण के साथ बहुत करीब से जुड़ी है। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. अनंत सक्सेना और ओपन यूनिट के समन्वयक डॉ. राहुल सिंह परिहार ने अपने संदेशों में एनएसएस दिवस के महत्व पर जोर दिया, जो हर साल छात्रों में नि:स्वार्थ सेवा की प्रेरणा देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों से इस वर्ष के थीम "स्वच्छता ही सेवा" को समर्पण के साथ अपनाने का आग्रह किया, ताकि उनके प्रयासों से स्वच्छता की दिशा में ठोस और दीर्घकालिक परिवर्तन हो सके। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना बरसे ने छात्रों को पुनः निर्देशित किया और उन्हें अपने प्रयासों का उचित दस्तावेजी करण करने की याद दिलाई, क्योंकि ये दस्तावेज़ उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विभा खरे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने छात्रों और स्टाफ के सामूहिक प्रयासों की सराहना की, जिससे इस दिन को सफल बनाया जा सका।

Thu, 26 Sep 2024 06:05:31 +0000

अड़ूपुरा स्कूल शिक्षक शिशुपाल व शिक्षिका विद्या रतुड़ी निलंबित:एक दूसरे को पीटते हुए वीडियो हुआ था वायरल, प्रभारी कलेक्टर ने दिए आदेश

ग्वालियर में तीन दिन पहले शासकीय माध्यमिक विद्यालय अडूपुरा (एक परिसर–एक शाला) में माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन एवं प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी के बीच हुए झगड़े व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए और जिला शिक्षा अधिकार की जांच व प्रतिवेदन के आधार पर दोनों शिक्षकों को प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की जांच पर किया निलंबित बता दें कि मामला 23 सितंबर सोमवार को अडूपुरा स्थित मिडिल स्कूल का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। यहां एक ही परिसर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल संचालित होते है। इसमें विद्या रतूड़ी प्राइमरी स्कूल में टीचर थी, जबकि शिशुपाल सिंह जादौन मिडिल स्कूल में पढ़ाते थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पिछले कई दिन से विवाद चल रहा था। 23 सितंबर को भी स्कूल में दोनों विवाद हो गया था दोनों के बीच पहले विवाद मुंहवाद से शुरू हुआ और अचानक मारपीट में बदल गया था। दोनों ने एक दूसरे को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। वीडियो वायरल होते ही प्रभारी कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। दोनों शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता मिलेगी प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार द्वारा माध्यमिक शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन का निलंबन आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने प्राथमिक शिक्षक विद्या रतुड़ी को निलंबित किया है। निलंबन आदेशों में उल्लेख है कि इन दोनों शिक्षकों ने पदीय कर्तव्यों के विपरीत काम किया है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुरार में रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Thu, 26 Sep 2024 06:05:30 +0000

देवास में देर रात एक घंटे झमाझम बारिश:सड़कों पर बहने लगा पानी, 40 इंच तक पहुंचा बरसात का आंकड़ा

देवास में मंगलवार रात एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। साथ ही कई निचले क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बन गई। पिछले दो दिनों से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार रुक-रुक बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर में भी कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई फिर रात में तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई। इधर आज सुबह से मौसम साफ है। तेज धूप भी निकली है। बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिनों से हुई बारिश के बाद गर्मी व उमस से भी काफी राहत मिली है। जिले में मानसून के इस सीजन में बारिश का आंकड़ा 40 इंच तक पहुंच गया है। औसत बारिश का आंकड़ा छूने में अब 2.5 इंच की दरकार है। पिछले वर्ष इसी अवधी में बारिश का आंकड़ा 43 इंच तक पहुंच गया था।

Wed, 25 Sep 2024 07:10:54 +0000

पुलिया पर पैचवर्क का काम शुरू:सारोला से बाड़ा जैनाबाद के बीच स्थित पुलिया से आवागमन के दौरान हो रहे थे हादसे

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सारोला से बाड़ा जैनाबाद के बीच स्थित पुलिया पर बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने पैचवर्क का काम शुरू कराया है। यहां से आमजन को आवागमन में काफी बाधा होती थी। इस पुलिया पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। इसकी शिकायत लगातार ग्रामीण कर रहे थे। पैचवर्क का काम शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की। इस मार्ग से करीब 30 से अधिक गांवों के वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन पुलिया पर गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे थे। सारोला के नितिन वाघे ने बताया कि इसे लेकर हमने कईं बार मांग उठाई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था। अब जाकर यहां लोक निर्माण विभाग ने पैचवर्क का काम शुरू कराया है। कई बार हो चुके है हादसे पुलिया पर गड्ढे होने से बारिश के समय काफी परेशानी आई थी। साथ ही यहां कई बार हादसे होने से लोग घायल भी हुए थे। ग्रामीणों ने कहा आगे भी रोड पर जहां-जहां गड्ढे अधिक है वहां का पैचवर्क किया जाना चाहिए। इस मार्ग से करीब 30 से अधिक गावों की ओर पहुंचा जाता है।

Wed, 25 Sep 2024 07:09:51 +0000

10 दिनों के बाद हुई बालाघाट में बारिश:लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं

बालाघाट में लगभग 10 दिनों के बाद बुधवार सुबह रुक-रूककर बारिश हुई। जिसके कारण नगरवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। रुकी-रुकी वर्षा के बाद, लगभग आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर तरबतर हो गया। चूंकि बारिश रूक-रूककर हो रही थी तो जलभराव की स्थिति नहीं बनी। बीते 24 घंटे में 05 मिलीमीटर वर्षा दर्ज भू-अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख ने बताया कि, बीते 24 घंटे में 05 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा परसवाड़ा में 19.4 मिलीमीटर, बैहर में 18.6, लालबर्रा में 4.5 और लांजी में 4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जबकि बाकी तहसीलो में कोई बारिश नहीं हुई है। सबसे ज्यादा बैहर और सबसे कम खैरलाजी में दर्ज हुई वर्षा, जानिए सभी आकड़े- जिले में 01 जून से 24 सितंबर तक 1184.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा बैहर में [1696.9 मिलीमीटर] और सबसे कम खैरलाजी में [641.8 मिलीमीटर] वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं तहसील में बीते वर्ष 01 जून से 24 सितंबर तक 1199.2 मिली. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। जिसमें बालाघाट में 1255.2, वारासिवनी में 1302.6, लांजी में 1047.3, कटंगी में 948.4, किरनापुर में 1256.8, लालबर्रा में 1210.6, बिरसा में 1070.0, परसवाड़ा में 1651.5 और तिरोड़ी में 948.7 मिली वर्षा दर्ज की गई है। जो जिले में बीते वर्ष की अपेक्षा 14.7 मिलीमीटर कम है। । बारिश से खिले किसानों के चेहरे पिछले 10 दिनों से बारिश ना होने से खेतों में लगी धान की फसल की नमी सुखने लगी थी। बुधवार को बारिश से खेतों में मोटी धान लगाने वाले किसानों की खुशी देखी गई। किसानों ने बताया कि, सही समय पर बारिश हुई है, जिससे फसल की जमीन की सुख रही नमी, फिर बारिश के कारण लौटेगी।

Wed, 25 Sep 2024 07:09:50 +0000