स्ट्रॉन्ग सिस्टम से ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश:बदनावर और सरदारपुर जैसे क्षेत्रों में दो इंच बरसात; आज गरज-चमक के साथ वर्षा का अनुमान
मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब धीरे-धीरे एक्टिव होने लगा हैं, इससे फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। सिस्टम की मजबूती के साथ ही तेज बारिश होने की आशंका भी हैं, पिछले 24 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है। बदनावर व सरदारपुर जैसे क्षेत्रों में दो-दो इंच व धार सहित बाग क्षेत्र में आधा इंच बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को भी मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन उत्तर भारत से गुजर रही हैं, लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है, इसी कारण सिस्टम और अधिक स्ट्रॉन्ग होगा व तेज बारिश होगी। एक दिन पूर्व अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था, मौसम से आज राहत मिलने की उम्मीद है। धार औसत बारिश के करीब पहुंच चुका हैं। अब सिर्फ 3 इंच बारिश की और दरकार हैं, जिससे औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। गत दिनों बारिश नहीं होने से फसलों में इल्लियां लग गई थी, अब झड जाएगी। जिससे पैदावार अधिक होने की संभावना बनी रहेगी। बारिश होने से अब तालाबों व डेम में भी पानी का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। पिछले साल से ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे में धार, तिरला, नालछा, बदनावर, सरदारपुर, उमरबन व बाग जैसे इलाकों में बारिश हुई है। गत वर्ष की तुलना में इस साल जिले में औसत बारिश अधिक हुई हैं, एक जून से लेकर 10 सितंबर सुबह तक जिले में पिछले साल औसत बारिश 554.8 मिमी बारिश यानी साढे 22 इंच बारिश हुई थी। इस साल 709 मिमी यानी 28 बारिश हो चुकी है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर में 30 इंच, तिरला में 21 इंच, पीथमपुर में 30 इंच, नालछा में 31 इंच, बदनावर में 26 इंच, सरदारपुर में 32 इंच, कुक्षी में 30 इंच, बाग में 35 इंच, निसरपुर में 25 इंच, डही में 20 इंच, मनावर में 27 इंच, उमरबन में 26 इंच, गंधवानी में 33 इंच, धरमपुरी में 29 इंच बारिश हो चुकी है।
Tue, 10 Sep 2024 06:32:01 +0000
डैम में डूबे युवक का शव मिला:एसडीईआरएफ के दल ने दो घंटे के अभियान में खोजा, एक दिन पहले नहाते समय डूबा था
आज सुबह चले रेस्क्यू अभियान के बाद एसडीईआरएफ के दल ने बिजासनी डैम में डूबे युवक का शव बरामद किया है। यह युवक बहन के घर मेहमान आया था, डैम में नहाने के दौरान सोमवार दोपहर बाद वह डूब गया था। एसडीईआरएफ की प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे ने बताया कि डैम में आज करीब 20 फीट की गहराई में युवक संजय (22) का शव मिल है। कल शाम से ये तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन अंधेरे के कारण देर शाम इसे बंद करना पड़ा। आज सुबह करीब 7 बजे फिर अभियान शुरू करने के बाद दो घंटे की खोज में युवक का शव मिल गया। हालांकि यह बांध किनारों के करीब ज्यादा गहरा नहीं था। युवक बहुत गहराई में नहीं जा पाया था। उसका शव डैम से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। यह हुई थी घटना बताया जा रहा है की युवक डैम पर नहा रहा था। इसी दौरान वह डूबने लगा, जिसे डूबते हुए डैम के पास से गुजर रहे कुछ युवकों ने देखा। इसके बाद पुलिस और डायल हैंड्रेड को कॉल कर मदद मांगी गई। सूचना मिलते ही होम गार्ड कमांडेंट इंदल उबनारे ने प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे के नेतृत्व में दल रवाना किया था। 5 लोगों के दल ने शाम तक अभियान चलाया था। यह युवक भैंसदेही का रहने वाला था, जो बिजासनी में ही मजदूरी का काम करता था। वह अपनी बहन के घर आया हुआ था।
Tue, 10 Sep 2024 06:32:01 +0000
ट्राफिक पुलिस के एसआई से मारपीट:वर्दी फाड़ी,नगर निगम चौराहे की घटना,सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इंदौर के नगर निगम चौराहे पर मंगलवार सुबह ट्रैफिक के एसआई और सिपाहीयों के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। सोशल मीडिया वायरल हुआ है। एसआई मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे है। मामला एमजी रोड़ थाने के पास नगर निगम चौराहे का है। यहां गाड़ी पकड़ने को लेकर नाराज एक युवक ने एसआई से हुज्जत की। वही युवक ने यहां जमकर हंगामा मचाया। कुछ लोगो ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
Tue, 10 Sep 2024 06:32:01 +0000
इंदौर के खजूरी बाजार से अतिक्रमण हटाया:व्यापारियों ने किया विरोध, निगम ने कहा अनंत चतुर्दशी के लिए ये सफाई जरूरी
इंदौर के खजूरी बाजार इलाके में मंगलवार सुबह एक खाली प्लाट में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान व्यापारियों और अतिक्रमण हटाने गई टीम के बीच विवाद की स्थिति बन गई। दरअसल अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकी के लिए नगर निगम रास्ते के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते मंगलवार सुबह निगम का अमला खजूरी बाजार सहित अन्य स्थानों पर पहुंचा। यहां जेसीबी से खाली पड़े प्लॉट से कबाड़ का सामान हटा दिया गया। हालांकि कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध किया पर निगम ने सख्ती से कार्रवाई पूरी कर दी।
Tue, 10 Sep 2024 06:31:59 +0000
सिहोरा में भीषण सड़क हादसा:खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 2 की मौके पर मौत-1 गंभीर
जबलपुर में आज एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया हैं, जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिहोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही ट्रक को सड़क से हटाकर किनारे किया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मोहला गांव के पास की बताई जा रहीं हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक सिहोरा थाना के नेशनल हाईवे 30 मोहला गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे खड़े हाइवा में लोडिंग वाहन घुस गया। हादसे में लोडिंग वाहन के मालिक एवं ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना में कंडक्टर की हालत नाजुक बनी हुई हैं। जिसका इलाज मेडिकल कालेज़ में जारी हैं। सिहोरा थाना पुलिस ने बताया कि हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5873 नेशनल हाईवे 30 मोहला चौराहा के पास खड़ा हुआ था। उसी समय मिर्ची से लोड लोडिंग वाहन क्रमांक UP 71 WN 8054 जो जबलपुर से इलाहाबाद तरफ जा रहा था, खड़े हाइवा में पीछे से टकरा गया। घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक मालिक जितेंद्र चौरसिया 28 वर्ष और ड्राइवर मोनू कोरी 20 वर्ष ट्रक में ही फंस कर रह गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, वहीं कंडक्टर प्रखर द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने मृतकों की शव पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tue, 10 Sep 2024 06:31:58 +0000
रिटायर्ड पुलिस अफसर के यहां चोरी:बेटे की मौत पर ताला लगाकर गांव गए थे,मृत बेटे के यहां से लाखो के जेवर नकदी ले गए
इंदौर के चदंन नगर थाने जाकर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिसकर्मी का कहना है कि बेटे की मौत के बाद वह उनकी बहू और बच्चो को लेकर अपने गांव गए थे। उन्हें पड़ोसी से जानकारी लगी कि घर में चोरी हाे गई। घर आए तो सब कुछ गायब मिला। चदंन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलाउद्दीन खां की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन ने बताया कि वह नयापुरा तराना में रहते है। उनका बेटा अनीश अपनी पत्नी अासिफा के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बेटे अनीश का इंतकाल हो गया। जिसमें घर के सभी मेंबर यहां ताला लगाकर पड़ोसी फैजल को चॉबी देकर आ गए। छोटा बेटा फैजल 4 सिंतबर को इंदौर आया। दो दिन रूका फिर घर पर ताला लगाकर तराना आ गया। 6 सितंबर को पडोसी फैजल का कॉल आया। उसने बताया कि दरवाजे पर लगा लॉक टूटा पड़ा है। 7 सितंबर को वह गांव से इंदौर आए। बहू आसिफा को भी साथ लेकर आया। यहां बहू ने अंदर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें अलमारी भी टूटी हुई थी। अलमारी के अंदर से चोरो ने सोने का हार,सोने की इयर रिंग सेट,दो सोने की अंगूठी,एक सोने की नथ,एक जोड सोने के टॉप्स,चांदी की पायल दो जोड,पांच जोड़ चांदी की बिछुडी,छह हाथ घड़िया और नकदी रूपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Mon, 09 Sep 2024 06:01:48 +0000
भोपाल में नई तकनीक से सड़क बना रहा PWD:भारत टॉकीज से रॉयल मार्केट तक 4Km सीसी रोड; 42 करोड़ रुपए लागत
पीडब्ल्यूडी ने भोपाल के भारत टॉकीज से रॉयल मार्केट तक करीब 4Km सीमेंट क्रांकीट सड़क बनाना शुरू कर दिया है। ये सड़क मिलिंग मशीन के जरिए नई तकनीक से बनाई जा रही है। ताकि, खुदाई में भूमिगत पाइप लाइन और टेलीफोन लाइन न उखड़े। न ही सड़क की ऊंचाई इतनी बढ़े कि बारिश के दौरान जलभराव के हालात बन जाए। चीफ इंजीनियर संजय मस्के ने बताया, रॉयल मार्केट में सड़क निर्माण भी शुरू कर दिया है। यह सड़क हमीदिया रोड यानी, भारत टॉकीज से भोपाल टॉकीज होते हुए रॉयल मार्केट तक निकलेगी। बैरसिया रोड, शाहजहांनाबाद और तलैया का भी कुछ हिस्सा प्रोजेक्ट में शामिल हैं। जिसकी कुल लागत 42 करोड़ रुपए है। सीसी रोड बनाएंगे, ताकि हर रिपेयर न करनी पड़े चीफ इंजीनियर मस्के ने बताया, यह सड़क सीमेंट क्रांकीट से बनाई जा रही है। वर्तमान में डामर की सड़क है। बारिश के दिनों में सड़क जर्जर हो जाती है। सीमेंट क्रांकीट की बनने से ऐसा नहीं होगा और इसे बार-बार रिपेयर नहीं करना पड़ेगी। मिलिंग मशीन से ऐसा होगा काम सड़क निर्माण में मिलिंग मशीन से खुदाई की जा रही है। मस्के ने बताया, मिलिंग मशीन से सड़क बनाने की यह नई तकनीक है। इसमें मौजूदा सड़क की परत को 15 से 20 सेंटीमीटर निकाल रहे हैं। इससे जमीन में गड़ी पानी की पाइप लाइन और टेलीफोन लाइन पर असर नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर, यदि सड़क ऊपर बनाते हैं तो इलाके में जलभराव की स्थिति खड़ी हो जाएगी। इसलिए 15-20 सेंटीमीटर की खुदाई के बाद सीसी रोड बनाना शुरू करेंगे। ट्रैफिक जाम की समस्या भी नहीं जिस सड़क को नई तकनीक से पीडब्ल्यूडी बना रहा है, वह ट्रैफिक का भारी दवाब रहता है। अफसरों के सामने सड़क निर्माण के दौरान यह भी बड़ी चुनौती थी, लेकिन मिलिंग मशीन से खुदाई होने से ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं बन रही है। सड़क की खुदाई आसानी से हो रही है। व्हाइट टॉपिंग भी नई तकनीक शहर में बार-बार सड़कों के मेंटेनेंस से बचने के लिए अब शहर की 20 बड़ी सड़कों को व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने फिलहाल इसके लिए दो सड़कें मंजूर भी करवा ली हैं। बाकी 18 सड़कों की अनुमति के लिए प्रस्ताव तैयार है। पीडब्ल्यूडी ने भोपाल की 44.01 किमी सड़कों के लिए ये तकनीक इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। व्हाइट टॉपिंग का बड़ा फायदा ये होगा कि बारिश में भी ये सड़कें सीसी रोड की तरह लंबे समय तक खराब नहीं होंगी। इन्हें बनाने से सड़कों की ऊंचाई भी नहीं बढ़ेगी और अगल-बगल के मकान और दुकानें सड़क से नीचे नहीं होंगे। अब तक भोपाल में केवल सूरज नगर से बिशनखेड़ी शूटिंग रेंज तक की सड़क को व्हाइट टॉपिंग से बनाया गया है। चीफ इंजीनियर मस्के ने बताया कि बारिश खत्म होते ही भरत नगर कैनाल रोड और इंडस सेंट्रल पाइंट से सलैया तिराहा तक सड़क निर्माण शुरू होगा।
Mon, 09 Sep 2024 06:01:47 +0000
मोरधन खाने से 45 से ज्यादा महिलाएं बीमार:ऋषि पंचमी उपवास के बाद फलाहार खाने से बिगड़ी तबीयत, इलाज के बाद हालत सामान्य
मंदसौर जिले के हतुनिया, भलोट और चांदाखेड़ी में गांव में मोरधन की खिचड़ी खाने से करीब 45 महिलाएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गई। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद कुछ घर भेज दिया गया जबकि करीब 25-30 महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया। रविवार को सभी महिलाओं ने ऋषि पंचमी का उपवास किया था। शाम को महिलाओं ने मोरधान की खिचड़ी का फलाहार किया। इसके बाद इन सभी को पेट दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। देर रात हतुनिया में फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई करीब 15 महिलाओं को धुंधड़का स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के बाद कुछ मांहिलाओ को घर भेज दिया गया जबकि कुछ महिलाओं को जिला अस्पताल भिजवाया गया। इसी तरह की ग्राम भलोट व चांदाखेड़ी में भी करीब 20 से 25 महिलाएं को मोरधान का फलाहार करने के बाद पेट दर्द और घबराहट की शिकायत हुई सभी को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लाया गया, यहां से कुछ महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार करीब 45 से अधिक महिलाएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई थी इनमें 25-30 महिलाओं को को जिला अस्पताल लाया गया था। इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामले में सीएमएचओ डॉ जीएस चौहान ने बताया कि हतुनिया, भालोट और चांदाखेड़ी में कुछ महिलाएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हुई है सभी का इलाज किया गया है, सभी की स्थिति सामान्य है।
Mon, 09 Sep 2024 06:01:46 +0000
नशेडी बदमाशो ने लगाई बाइक में आग:लोगो ने पकड़कर पीटा,पुलिस थाने ले गई
इंदौर के लसूडिया में बदमाशो ने एक बाइक में आग लगा दी। घटना के बाद रहवासियों ने यहां बदमाशों को पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें पकड़कर थाने लेकर चली गई। पुलिस देर रात आराेपियों पर कारवाई की है। टीआई तारेश सोनी के मुताबिक घटना बापू गांधी नगर की है। यहां नशे में धुत आरोपियों ने एक बाइक में विवाद के बाद आग लगा दी। यहां नशेडी काफी देर तक हंगामा करते रहे। सूचना के बाद यहां पुलिस का जवान पहुंचा। बदमाश यहां भीड़ को देखकर गली में भागे। जिसमें आरोपियों की पकड़कर जमकर धुनाई की गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है। टीआई के मुताबिक इस मामले में दो आरोपियों की रात में गिरफ्तारी की गई है। दोनो शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे।
Mon, 09 Sep 2024 06:01:44 +0000
इंदौर वार्ड 83 उपचुनाव में आज प्रचार का थमेगा शोर:11 सितंबर को मतदान, 13 को आएगा परिणाम
इंदौर नगर निगम के वार्ड 83 उपचुनाव का प्रचार प्रसार आज थम जाएगा। मतदान 11 सितंबर को होना है। 13 सितंबर को परिणाम घोषित हो जाएंगे। जिसके बाद वार्ड 83 को नया पार्षद मिल जाएगा। चुनावी मैदान में यूं तो छह प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने विधायक मालिनी गौड़ समर्थक जीतू राठौर को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने विकास जोशी पर दांव लगाया है। हांलाकी इस चुनाव में कांग्रेस के डमी प्रत्याशी पप्पू मालवीय भी निर्दलीय मैदान में है। करीब 21 हजार मतदाताओं वाले इस वार्ड में पार्षद का पद कमल लड्डा के निधन के बाद खाली हुआ था। लड्ढा ने पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 11 हजार मतों से पराजित किया था। इस वार्ड को भाजपा का परंपरागत वार्ड माना जाता है। यही वजह है कि उपचुनाव में अब तक कोई बड़ी सभा आयोजित नहीं की गई। पिछले चुनाव में इस वार्ड से बीजेपी की सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई थी।
Mon, 09 Sep 2024 06:01:43 +0000