महापौर ने विधायक से मुलाकात कर शहर में विकास कार्यों के लिए शासन से राशि दिलाने किया आग्रह..

app-news

महापौर ने विधायक से मुलाकात कर शहर में विकास कार्यों के लिए शासन से राशि दिलाने किया आग्रह..

- विधायक गजेंद्र यादव ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शहर में विकास कार्यों में तेजी लाने आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक गजेंद्र यादव से मुलाकात की। पार्षदों के साथ विधायक निवास पहुंचे महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक गजेंद्र यादव के साथ करीब एक घंटे तक शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। महापौर ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य कराना आवश्यक है। इसके अलावा कई प्रमुख योजनाओं को प्रारंभ करना भी जरूरी है। महापौर ने विधायक से इन कार्यों के लिए शासन से राशि स्वीकृत कराने का आग्रह किया। विधायक गजेंद्र यादव ने महापौर और पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए राशि शासन से दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि महापौर धीरज बाकलीवाल ने इससे पहले 21 जून को विधायक गजेंद्र यादव के निवास पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की थी। महापौर ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से भेंट के दौरान शहर के विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। उप मुख्यमंत्री ने महापौर को इस संबंध में शीघ्र पहल करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद आज महापौर ने विधायक से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की । चर्चा के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने विधायक गजेंद्र यादव को बताया कि विभिन्न वार्डों में रोड, नाली, पुलिया आदि के निर्माण के लिए कुल 151 कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इन कार्यों के लिए शासन से 22 करोड़ 64 लाख रुपए स्वीकृत करने पत्र भेजा गया था। शासन से सिर्फ 34 कार्यों के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए मिले हैं। शेष 117 कार्यों के लिए 17  करोड़ 64 लाख रुपए शासन से नहीं मिले हैं।महापौर ने कहा कि सभी वार्डों में विकास होना आवश्यक है, लेकिन राशि न मिलने के कारण वार्डों में विकास कार्य रुक गए हैं। महापौर ने विधायक से शासन से राशि मंजूर कराने का आग्रह किया ताकि शहर के सभी वार्डों में आम जन की समस्याओं का निराकरण करते हुए विकास कार्य कराए जा सकें। महापौर ने बताया कि वार्डों में विकास कार्यों के अलावा इंदिरा मार्केट में विकास और संधारण कार्यों के लिए 3 करोड़, एस्ट्रो टर्फ हाकी स्टेडियम निर्माण के लिए 10 करोड़, नगर निगम कार्यालय भवन निर्माण के लिए 16 करोड़ और एलईडी लाइट्स के लिए 2 करोड़ 98 लाख रुपए की कार्ययोजना भी शासन को भेजी गई है। महापौर ने विधायक से इन कार्यों के लिए भी शासन से राशि स्वीकृत कराने का आग्रह किया। चर्चा के दौरान एमआईसी सदस्यगण अब्दुल गनी,संजय कोहले, दीपक साहू,भोला महोबिया,सत्यवती वर्मा, शंकर ठाकुर एवं मनदीप सिंह भाटिया सहित पार्षद देवनारायण चन्द्राकर मौजूद रहे।