वापस आ गए डॉन !!!?

app-news

वापस आ गए डॉन !!!?

दुर्ग। दुर्ग के पदमनाभपुर क्षेत्र के कथित डॉन की वापसी हो गई है। सूत्र कहते हैं कि वह कनाडा गया था। कनाडा में उसके रिश्तेदार रहते हैं। 
सुविज्ञ पाठको को बता दें कि डॉन की वापसी को कोई गैंगस्टर की वापसी न समझ लें। इसका सिर्फ नाम ही डॉन है, और उसने अपने यह नाम खुद ही रखा है। उसका असली नाम कुछ और है। दरअसल वह अमिताभ बच्चन जब डॉन से बहुत प्रभावित हुआ था। पहले तो उसने अपना हेयर स्टाइल भी अमिताभ की भाती रखा था, मगर समय के साथ सामने के बाल झड़ गए और डॉन के नाम पर पीछे के बाल ही रह गए गए है।
इस डॉन की पुलिस में न कोई हिस्ट्री शीट है और न ही 11 मुल्कों को पुलिस को इसकी तलाश है। इसे पकड़ना एकदम मुमकिन है, पर कोई बेवजह इसे क्यों पकड़े। इस डॉन की जिंदगी वैसे भी यहां मुफलिस है। 

बहरहाल डॉन की वापसी से उनके मित्रो में हर्ष की लहर है।इस डॉन को जानने वाले भी उसके आते ही अपनी जगह छोड़ जाते है। क्योंकि इसे झेलना लोगो को नामुमकिन लगता है।