उड़ीसा में भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, समाजिक संगठनो से मुलाकात कर चुनावी सभा भी ले रहे है

app-news

उड़ीसा में भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, समाजिक संगठनो से मुलाकात कर चुनावी सभा भी ले रहे है

दुर्ग। तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को लेकर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव उड़ीसा में भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटा रहे है। वे मोदी के ब्रांड नेम और उनके विजऩ का प्रचार कर स्वच्छ और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में भाजपा प्रत्याशी को जिताने उड़ीसा की जनता से आव्हान कर रहे है। 
उड़ीसा में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने विगत दो दिनों से विधायक गजेंद्र यादव उड़ीसा प्रवास पर है। आज उड़ीसा के बागो मुंडा में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्व शर्मा के आमसभा में शामिल हुए इस दौरान श्री यादव ने उड़ीसा के पटनायक सरकार की खामिया गिनाते हुए उड़ीसा की जनता से कहा की भाजपा का संकल्प ही मोदी की गारंटी है। मोदी सरकार समाज के सभी वर्ग की चिंता करते है, गरीबों को आवास, महिलाओ का सम्मान और किसानों की खुशहाली भाजपा सरकार में आई है।

उड़ीसा में डबल इंजन की सरकार बनाने बदलाव जरूरी है, उन्होंने सभा में उपस्थित जनसमूह को बीजेपी प्रत्याशी लक्खमन यादव और संगीता कुमारी सिंह को आशीर्वाद देकर उड़ीसा में बदलाव लाने अपील की। सभा में छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

इसके पूर्व कांटाभांजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सजहुट, भिरका, कानावीरा एवं पाताल पड़ा में सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर स्थानीय जनप्रतिनिधि चितरंजन कांत यादव, अर्जुन्द यादव, धवसिंह यादव के साथ उड़ीसा के गांवों में जनसंपर्क कर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए देशहित में कमल छाप में मतदान करने आव्हान किए।