पंजाब किंग्स के प्रिंस चौधरी ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ गरजेगा किंग कोहली का बल्ला

नई दिल्ली, 27 जून । भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। पूरा देश ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मुकाबले पर है। वहीं, भारतीय युवा क्रिकेटर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रिंस चौधरी का मानना है कि टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट की सबसे स्ट्रांग टीम है। टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड और भारत की टीम आमने-सामने है। इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास मौका, माहौल, मोमेंटम, दस्तूर सब कुछ है, जिससे वह ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा सकते हैं। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के साथ-साथ इंग्लिश टीम के दिए जख्मों का बदला लेना चाहेगी। दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में ही 10 नवंबर 2022 को अंग्रेजों ने न केवल भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था, बल्कि भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत के पास मौका है, हर हिसाब चुकता करने का। इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय युवा क्रिकेटर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रिंस चौधरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उनका मानना है कि टूर्नामेंट में पूरी टीम इंडिया फॉर्म में है और अन्य टीमों के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। प्रिंस ने कहा, भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम फॉर्म में है, जबकि इंग्लैंड भी काफी मजबूत टीम है। जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, वो जीतेगी। हालांकि, मैं यही चाहता हूं की टीम इंडिया जीते। टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे अच्छा हार्दिक पांड्या का फॉर्म में आना रहा। वो आईपीएल में संघर्ष करते नजर आए, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरा यही मानना है कि यह मैच 70-30 भारत के पक्ष में है। प्रिंस ने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स में अपने साथी अर्शदीप सिंह को भी इस मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रिंस ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह समेत पूरी टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना की। पिंस ने कहा कि भारत बनाम इंग्लैंड में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं। साथ ही प्रिंस ने यह भी बताया कि उन्होंने आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को शुभकामनाएं दी और उनसे फोन पर कहा कि जब वो जीतकर देश लौटेंगे तो वो उनका स्वागत करने के लिए चंडीगढ़ में रहेंगे। --(आईएएनएस)

पंजाब किंग्स के प्रिंस चौधरी ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ गरजेगा किंग कोहली का बल्ला
नई दिल्ली, 27 जून । भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। पूरा देश ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मुकाबले पर है। वहीं, भारतीय युवा क्रिकेटर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रिंस चौधरी का मानना है कि टीम इंडिया मौजूदा टूर्नामेंट की सबसे स्ट्रांग टीम है। टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड और भारत की टीम आमने-सामने है। इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास मौका, माहौल, मोमेंटम, दस्तूर सब कुछ है, जिससे वह ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा सकते हैं। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के साथ-साथ इंग्लिश टीम के दिए जख्मों का बदला लेना चाहेगी। दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल मुकाबले में ही 10 नवंबर 2022 को अंग्रेजों ने न केवल भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था, बल्कि भारतीय टीम को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत के पास मौका है, हर हिसाब चुकता करने का। इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय युवा क्रिकेटर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रिंस चौधरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उनका मानना है कि टूर्नामेंट में पूरी टीम इंडिया फॉर्म में है और अन्य टीमों के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। प्रिंस ने कहा, भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम फॉर्म में है, जबकि इंग्लैंड भी काफी मजबूत टीम है। जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, वो जीतेगी। हालांकि, मैं यही चाहता हूं की टीम इंडिया जीते। टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे अच्छा हार्दिक पांड्या का फॉर्म में आना रहा। वो आईपीएल में संघर्ष करते नजर आए, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरा यही मानना है कि यह मैच 70-30 भारत के पक्ष में है। प्रिंस ने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स में अपने साथी अर्शदीप सिंह को भी इस मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रिंस ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह समेत पूरी टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना की। पिंस ने कहा कि भारत बनाम इंग्लैंड में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं। साथ ही प्रिंस ने यह भी बताया कि उन्होंने आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को शुभकामनाएं दी और उनसे फोन पर कहा कि जब वो जीतकर देश लौटेंगे तो वो उनका स्वागत करने के लिए चंडीगढ़ में रहेंगे। --(आईएएनएस)