Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है ये ब्रिटिश बाइक, मिलेगा 650 CC का इंजन, जाने क्या होगी खासियत

BSA Goldstar 650 : महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स (Classic Legends) भारतीय बाजार में BSA ब्रांड को वापस लाने की तैयारी में है. बीएसए गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक को लेकर नया टीजर भी शेयर किया है. इस टीजर में ब्रिटिश ब्रांड ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बाइक उतारने की पेशकश की है. कितना दमदार इंजन (BSA Goldstar 650) BSA Gold Star 650 में कंपनी 650 सीसी का सिंगल सिलेंडर डीओएचसी इंजन दे सकती है. फोर वॉल्व वाले इंजन से बाइक को 45 बीएचपी और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. लॉन्च से पहले कंपनी की इस बाइक को भारत, यूरोप और ब्रिटेन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. क्या होगी खासियत (BSA Goldstar 650) ब्रिटिश ब्रांड की इस बाइक में स्पोक्ड रिम्स मोटरसाइकिल के क्लासिक लुक से मैच कराने के लिए लगाया गया है. इस बाइक में ब्रेक्स के लिए सिंगल 320 mm फ्लोटिंग डिस्क, Brembo ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, फ्रंट में ABS और एक सिंगल 255 mm डिस्क को लगाया गया है. इस बाइक का वजन करीब 213 किलोग्राम है. कंपनी की ओर से अभी सिर्फ इसका इनवाइट भेजा गया है. जिसमें इंजन की फोटो लगाई गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 41 एमएम के टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, 17 और 18 इंच के टायर, ड्यूल डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सिंगल सीट, पांच रंगों के विकल्प के साथ इसे लाया जा सकता है. बाइक की कीमत बीएसए गोल्ड स्टार 650 की कीमत इस बाइक की राइवल मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की रेंज में ही हो सकती है. इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये के करीब रहने का अनुमान है. BSA से उम्मीद कर सकते हैं कि और भी कई बाइक्स भारतीय बाजार में लाई जाएंगी और भारत के लोग इन बाइक्स को पसंद भी करेंगे.

Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है ये ब्रिटिश बाइक, मिलेगा 650 CC का इंजन, जाने क्या होगी खासियत
BSA Goldstar 650 : महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स (Classic Legends) भारतीय बाजार में BSA ब्रांड को वापस लाने की तैयारी में है. बीएसए गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक को लेकर नया टीजर भी शेयर किया है. इस टीजर में ब्रिटिश ब्रांड ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बाइक उतारने की पेशकश की है. कितना दमदार इंजन (BSA Goldstar 650) BSA Gold Star 650 में कंपनी 650 सीसी का सिंगल सिलेंडर डीओएचसी इंजन दे सकती है. फोर वॉल्व वाले इंजन से बाइक को 45 बीएचपी और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. लॉन्च से पहले कंपनी की इस बाइक को भारत, यूरोप और ब्रिटेन में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. क्या होगी खासियत (BSA Goldstar 650) ब्रिटिश ब्रांड की इस बाइक में स्पोक्ड रिम्स मोटरसाइकिल के क्लासिक लुक से मैच कराने के लिए लगाया गया है. इस बाइक में ब्रेक्स के लिए सिंगल 320 mm फ्लोटिंग डिस्क, Brembo ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, फ्रंट में ABS और एक सिंगल 255 mm डिस्क को लगाया गया है. इस बाइक का वजन करीब 213 किलोग्राम है. कंपनी की ओर से अभी सिर्फ इसका इनवाइट भेजा गया है. जिसमें इंजन की फोटो लगाई गई है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 41 एमएम के टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, 17 और 18 इंच के टायर, ड्यूल डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सिंगल सीट, पांच रंगों के विकल्प के साथ इसे लाया जा सकता है. बाइक की कीमत बीएसए गोल्ड स्टार 650 की कीमत इस बाइक की राइवल मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की रेंज में ही हो सकती है. इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये के करीब रहने का अनुमान है. BSA से उम्मीद कर सकते हैं कि और भी कई बाइक्स भारतीय बाजार में लाई जाएंगी और भारत के लोग इन बाइक्स को पसंद भी करेंगे.