तिलक लगाकर पहले स्वागत, फिर गणवेश और पुस्तक का वितरण  

appnews

तिलक लगाकर पहले स्वागत, फिर गणवेश और पुस्तक का वितरण  

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। निगम के अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों तक पहुंचे। प्रधान पाठक व शिक्षकों की उपस्थिति में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। वहीं राज्य शासन से मिलने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। कार्यापालन अभियंता सुनील दुबे रूआबांधा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक, सहायक अभियंता आर. के. जैन व प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा रिसाली प्राथमिक विद्यालय, सहायक अभियंता एम.पी. देवांगन व राजस्व विभाग प्रभारी संजय वर्मा स्टेशन मरोदा और जनसंपर्क विभाग के प्रभारी अधिकारी अश्वनी देशमुख नेवई प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।