पुलिस बन कर फोन करते है जालसाज!!

app-news

पुलिस बन कर फोन करते है जालसाज!!

दुर्ग। पुलिस, सीबीआई अफसर और न जाने कितने तरह के हथकंडे जालसाज अपना कर ठगी कर रहे हैं। यदि आपके पास कभी फोन आए कि मैं फला पुलिस अफसर बोल रहा हूं, आपका बेटा या बेटी जो बाहर किसी शहर में है, वह किसी केस में फंस गया है और उसे बचाने के लिए दस बीस हजार रुपए का ऑनलाइन डिमांड करें तो समझ लेना कि ठगी का प्रयास हो रहा है। संभव है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल कर वे आपके बच्चे की आवाज भी सुना दे, कि पापा मुझे बचा लो में कहीं फंस गया हूं ।
एटीएम ब्लाक होने का झांसा देकर ठगी अब पुरानी बात हो गई है। लोग समझदार हो गए हैं और अपना सिक्रेट नंबर शेयर नही करते। अब ठगो ने दूसरे तरीके इजाद कर लिए हैं। 
 ठग बातों से नही ठगते, बल्कि साइबर ठगी को अंजाम देते हैं। यह तरीका पुराना हो जायेगा तो वे कोई और नया तरीका खोज लेंगे, पर ठगी का सिलसिला चलता रहेगा। 
इस नए तरीके से इसी शहर ने रहने वाले दर्जनों लोग अपना पैसा गंवा चुके हैं। मुंबई, दिल्ली या पटना में बैठा ठग वहीं बैठकर देश भर के लोगो को चूना लगा रहे है। इन्हे आपका नंबर कहां से मिलता है, आप यह सोच रहे होंगे। आजकल किसी का नंबर प्राप्त करना कठिन नही रह गया है। जिस किसी दुकान में खरीदारी करने जाओ, वह आपका नंबर लेता है। अस्पताल में जाओ वह नंबर मांगता है। मोबाइल नंबर प्राप्त करना इन ठगो के लिए अब कोई मसला ही नहीं। इसलिए सावधान आपको रहना है।