सुरेंद्र चंदेल एवम भावेश जैन ने रक्तदान कर बचाई दो मरीजों की जिंदगी...

app-news

सुरेंद्र चंदेल एवम भावेश जैन ने रक्तदान कर बचाई दो मरीजों की जिंदगी...

दुर्ग। जिला ब्लड सेंटर दुर्ग द्वारा ललिता बघेल बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप को 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पर जिला हॉस्पिटल ब्लड सेंटर दुर्ग  द्वारा उपलब्ध कराया गया। अन्य मरीज़  गर्भवती महिला को बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप और सुपेला अस्पताल में भर्ती मरीज बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप  मरीज हेतु  डॉ. पी. के. अग्रवाल नोडल अधिकारी ब्लड सेंटर दुर्ग के कॉल पर  सुरेंद्र सिंह चंदेल और भावेश जैन द्वारा बी नेगेटिव बहुमूल्य रक्तदान कर मरीज के जीवन रक्षक बने।

इस नेक कार्य में डॉ. नेहा नलवाया बाफना प्रभारी रक्त केन्द्र दुर्ग जिला ब्लड सेंट दुर्ग, तरूणा रावत, महेंद्र चंद्राकर, रोशन सिंह, तरन्नुम, टी. एस एंथोनी, दिनेश, दिलीप गजभिये, रूपेश सप्रे, कौशल साहू रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध कारिणी सदस्य और जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, सतीश सुराना,  दुष्यंत देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा।