पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने सपरिवार सहित पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

app-news

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने सपरिवार सहित पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज विधायक गजेंद्र यादव सपरिवार आयोजन स्थल अमलेश्वर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच परिवार सहित बैठकर कथा सुने और आरती में भी शामिल हुए। श्री शिवाय नमस्तभयु का जाप करते हुए दुर्गवासियों के सुख- समृद्धि के लिए कामना किये। पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए अमलेश्वर में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। उल्लेखनीय है कि 27 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कथा वाचन हो रहा है, जिसे सुनने के लिए छत्तीसगढ़ सहित अन्य शहरों एवं जिलों से भी लोग अमलेश्वर में कथा स्थल का रुख कर रहे हैं। आज पंडित मिश्रा जी के कथा वाचन का 6वां दिन रहा।