दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय विराट देवी जस गायन एवम झांकी प्रतियोगिता 1व 2 जून को गया नगर में..
app-news
दुर्ग। मनोकामेश्वर शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय विराट देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता 1 व 2 जून को गया बाई स्कूल के सामने मिनी स्टेडियम में आयोजित है । मनोकामेश्वर शिव हनुमान मंदिर सेवा समिति गया नगर दुर्ग द्वारा आयोजित इस जस गीत प्रतियोगिता में विषय मनपसंद रखी गई है। विजेता मंडली को भव्य एवं आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा व सर्वश्रेष्ठ विजेता मंडावी को छत्तीसगढ़ सेवा सम्राट से सम्मानित किया जावेगा तथा 5 हजार रूपय नकद राशि दी जावेगी। पूर्व पार्षद स्व. राजेन्द्र पटेल की स्मृति में ऋषि पटेल द्वारा प्रदत्त वैभाव डी.जे. गयानगर दुर्ग तथा ओम ज्वेलर्स इंदिरा मार्केट दुर्ग के द्वारा सर्व सेष्ट वेशाकी एवं गायन पुरूष एवं महिला को चांदी की मूर्ति से सम्मानित किया जावेगा। समिति के पदाधिकारीगण में अध्यक्ष रिखी पटेल, कार्यवाही अध्यक्ष पंचूराम कौशल, कोषाध्यक्ष गैदलाल भाट, उपाध्यक्ष जयकुमार बबला सेन, रघुनंदन व डॉ मोती सिन्हा, संचालकगण डीआर सिन्हा अधिवक्ता, शेष नारायण वैष्णव अधिवक्ता, सचिवगण मन्नूलाल ताम्रकार, शंकर सिंह, मेहेतर राम सिन्हा, धनराज टावरी, गौकरण पटेल, आनंद कुमार ताम्रकार, संगठन मंत्रीगण। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल, अध्यक्षता विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, चैनसुख भट्टर भाजपा नेता, दिनेश देवांगन, नरेन्द्र बंजारे, ममता देवांगन, गोविन्द देवांगन एवम द्वितीय दिवस के अतिथिगण राजेन्द्र साहू सांसद प्रत्याशी, पूर्व विधायक अरूण वोरा, विशिष्ट अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल रहेंगे। उक्त जानकारी गीत रचनाकार एवम कथाकार गेंदलाल भाट ने दी है।