रायपुर, 5 मई। होंडा टू व्हीलर के अधिकृत डीलर सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा चलाई गई पहल पहले मतदान, फिर दुकान के तहत शदाणी दरबार से श्री उदय शदाणी ने सीटी होंडा लालपुर पहुंच कर सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपत दिलवाई।
श्री खेमानी ने बताया कि कर्मचारियों को मतदान के लिए एक-एक करके आधे पहर की छुट्टी भी दी जाएगी इस अवसर पर सीटी होंडा से जितेंद्र खेमानी व साहिल खेमानी भी मौजूद थे। होंडा के सर्विस इंचार्ज राहुल राठी ने बताया कि जो भी कस्टमर सीटी होंडा लालपुर, भाटागांव व कालीबाड़ी से 7 मई से लेकर 12 मई के बीच सर्विस के लिए आएंगे उन्हें पार्ट्स, ऑयल, ए. एम. सी., ई. डबल्यू. एस. पर 5त्न की छूट तो मिलेगी ही साथ में ही लेबर चार्ज फ्री होगा परंतु उनके हाथ में वोट वाली स्याही होना अनिवार्य होगा।
श्री खेमानी ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान की शपथ सीटी होंडा के सभी कर्मचारियों ने संचालक कैलाश खेमानी व उदय शदानी जी की उपस्थिति में ली।
रायपुर, 5 मई। होंडा टू व्हीलर के अधिकृत डीलर सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा चलाई गई पहल पहले मतदान, फिर दुकान के तहत शदाणी दरबार से श्री उदय शदाणी ने सीटी होंडा लालपुर पहुंच कर सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपत दिलवाई।
श्री खेमानी ने बताया कि कर्मचारियों को मतदान के लिए एक-एक करके आधे पहर की छुट्टी भी दी जाएगी इस अवसर पर सीटी होंडा से जितेंद्र खेमानी व साहिल खेमानी भी मौजूद थे। होंडा के सर्विस इंचार्ज राहुल राठी ने बताया कि जो भी कस्टमर सीटी होंडा लालपुर, भाटागांव व कालीबाड़ी से 7 मई से लेकर 12 मई के बीच सर्विस के लिए आएंगे उन्हें पार्ट्स, ऑयल, ए. एम. सी., ई. डबल्यू. एस. पर 5त्न की छूट तो मिलेगी ही साथ में ही लेबर चार्ज फ्री होगा परंतु उनके हाथ में वोट वाली स्याही होना अनिवार्य होगा।
श्री खेमानी ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान की शपथ सीटी होंडा के सभी कर्मचारियों ने संचालक कैलाश खेमानी व उदय शदानी जी की उपस्थिति में ली।