छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक साल पूरे, 18 मार्च 2020 को रायपुर में मिली थी पहली कोरोना संक्रमित महिला
corona
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पहला कोरोना (Corona) का केस 18 मार्च 2020 को रायपुर (Raipur) में मिला था, जिसमें कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. राज्य में कोरोना की पहली शिकार एक महिला थी. तब से लेकर आज तक रायपुर में कोरोना का सफर कैसा रहा. आज खबर में हम आपको बताएंगे. 18 मार्च साल 2020 छत्तीसगढ़ में कोरोना के इतिहास का वह काला दिन जो आज तक अपनी काली परछाई जमाए हुए है. पूरे एक साल बीतने के बाद भी आज रायपुर में कोरोना को लेकर लोगों में खौफ है. हां यह जरूर है कि वैक्सीन आने के बाद सभी स्तरों से जो लापरवाही हुई उसका परिमाण यह हैं कि आज फिर से लोगों के मन में कोरोना का भय घर चुका है.
बीते एक साल में राजधानी रायपुर में कोरोना ने एक से लेकर संतावन हजार छ: सौ पचास तक की सफर पूरा किया है. जो कुल ऑकड़ों का अठारह फीसदी से भी ज्यादा है. अब अगर कुल 28 जिले और अन्य प्रदेशों से छत्तीसगढ़ आए लोगों में कोरोना की कुल संख्या का अठारह फीसदी से अधिक रायपुर में होगा तो समझा जा सकता है कि राजधानी खतरे के मुहाने से कभी निकल ही नहीं पायी. अब एक नजर राजधानी रायपुर में कोरोना के एक साल के सफर के आकड़ों पर डालते हैं.