जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायतों का हो रहा त्वरित निराकरण

public problem

जनसमस्या निवारण शिविर में शिकायतों का हो रहा त्वरित निराकरण

जनसमस्या निवारण शिविरों में उमड़ रही भीड़,शिविर में महापौर ने आयुषमान कार्ड वितरण किया
दुर्ग। नगर निगम द्वारा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्डो में लगाए जा रहे जन समस्या निवारण शिविरों में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।बुधवार को 9 वार्डो के लिए शिविर लगाए गए। इन सभी शिविरों में काफी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं व शिकायतें लेकर पहुंचे। सफाई,राशन कार्ड, आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया।  महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शिविर में लगाए गए विभाग द्वारा विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों के दिए। इस अवसर पर एमआई सी सदस्य संजय कोहले, दीपक साहू, हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया,पार्षद प्रकाश जोशी, महेश्वरी ठाकुर, प्रीति गीते,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, प्रकाश गीते,उप अभियंता राजेन्द्र ढबाले आदि मौजूद रहें।

इन शिविरों में साफ-सफाई,राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड से जुड़ी विभिन्न शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाँ उपलब्ध कराई गई। नागरिको द्वारा अपनी मांग तथा शिकायतो से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। नगर निगम क्षेत्र   के विवेकानद भवन में वार्ड 41 से 49 तक जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया था।शिविर में 215 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे 77 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।शेष बचे 138 आवेदनों को विभागीय अधिकारी को कार्रवाही कर निराकरण के लिए भेजा गया।