बम कांवरिया संघ दुर्ग द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन 12 को
Kanwaria
दुर्ग। बम कांवरिया संघ दुर्ग के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 12 अगस्त सोमवार प्रातः 7 बजे से गंगा महाआरती के पश्चात शिवनाथ नदी, दुर्ग से अर्धनारेश्वर शिवशक्ति धाम ग्राम नगपुरा के लिए प्रस्थान करेगी। विशेष आकर्षण आकर्षित कांवड़ एवं विषेश वेशभूषा वाले कांवरियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी कांवरिया को नि:शुल्क कांवड़ प्रदान की जायेगी, कांवरियों भाई बहनों से निवेदन है किया है कि यथा संभव भगवा वस्त्र में आएं, कांवड़ यात्रा समापन पर सभी कांवरियों के लिए महाप्रसादी व कांवड़ यात्रियों के लिए वापसी के लिए नि:शुल्क वाहन उपलब्ध रहेगी। आप सभी शिव भक्तों से निवेदन है कि तन मन धन से सहयोग कर अपना जीवन कृतज्ञ करे । यह जानकारी संघ के कुशल मटियारा ने दी।