हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्र&छात्राओं का सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

Hemchand Yadav University

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्र&छात्राओं का सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मेधावी विधार्थियो को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी। विधायक चंद्राकर ने कहा की बच्चों ने कड़ी मेहनत कर जो मुकाम पाया है उसे आगे बनाए रखे। उन्होंने कहा कि लगन, एकाग्रता व लक्ष्य सफलता की कुंजी है कठिन परिश्रम से ही आगे बढ़ते हुए मंजिल मिलती है। चंद्राकर जी ने कहा कि शिक्षा व खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। सरकार जनता के प्रतिबध हैं विकास व बदलाव हेतु जनता का सहयोग की अपेक्षित है, विद्यार्थियों खिलाड़ियों को कोई भी सरकार हो तो हमेशा उनके साथ हैं। चंद्राकर जी ने कहा की विद्यार्थी अपना लक्ष्य आगे रखकर पढ़ाई करें वह मंजिल प्राप्त करें। 
         हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत कल्याण कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्र- छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल व चेक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा, संचालक क्रीड़ा विभाग डॉ. दिनेश नामदेव, कुलसचिव  भूपेन्द्र कुलदीप, समन्वयक एनएसएस डॉ आरपी अग्रवाल एवं प्रतिभावान छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।