सूने मकानों और साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी कर बेचते थे ओडिशा में

अन्तरराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 35 मोटरसाइकिल जब्त छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 10 अप्रैल। पुलिस को अन्तरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का सुराग ओडिशा में मिला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 35 मोटरसाइकिल बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई। कोंडागाँव पुलिस ने बताया कि प्रार्थी श्यामलाल सेठिया के अलावा कुछ अन्य लोगों ने थाने में आकर मामला दर्ज कराया कि साप्ताहिक बाजार के साथ ही सूने मकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों के साथ ही अपनी टीमों को एक्टिव भी कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की सभी गाडिय़ां यहां से ओडिशा में बेची जा रही है। कोंडागाँव पुलिस द्वरा अपनी एक टीम को ओडिशा के कुदई में 3 दिनों तक अपना कैम्प लगाकर आरोपियों पर अपनी नजर बनाए रखा, जहाँ पुलिस ने 3 आरोपी तातुराम यादव, तुलसीराम साहू, सुखनाथ मरकाम तीनों निवासी ओडिशा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा साप्ताहिक बाजार के साथ ही सूने मकान के सामने खड़े मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाते थे, साथ ही वाहनों को ओडिशा में ले जाकर बेच देते थे। इससे पहले भी कई मोटरसाइकिल को चोरी कर ओडिशा में बेच चुके हैं। आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए चोरी के मोटरसाइकिल को पुलिस के सुपुर्द किया। इस 35 मोटरसाइकिल की बाजार में 20 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

सूने मकानों और साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी कर बेचते थे ओडिशा में
अन्तरराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, 35 मोटरसाइकिल जब्त छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 10 अप्रैल। पुलिस को अन्तरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का सुराग ओडिशा में मिला। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 35 मोटरसाइकिल बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई। कोंडागाँव पुलिस ने बताया कि प्रार्थी श्यामलाल सेठिया के अलावा कुछ अन्य लोगों ने थाने में आकर मामला दर्ज कराया कि साप्ताहिक बाजार के साथ ही सूने मकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों के साथ ही अपनी टीमों को एक्टिव भी कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी की सभी गाडिय़ां यहां से ओडिशा में बेची जा रही है। कोंडागाँव पुलिस द्वरा अपनी एक टीम को ओडिशा के कुदई में 3 दिनों तक अपना कैम्प लगाकर आरोपियों पर अपनी नजर बनाए रखा, जहाँ पुलिस ने 3 आरोपी तातुराम यादव, तुलसीराम साहू, सुखनाथ मरकाम तीनों निवासी ओडिशा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा साप्ताहिक बाजार के साथ ही सूने मकान के सामने खड़े मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाते थे, साथ ही वाहनों को ओडिशा में ले जाकर बेच देते थे। इससे पहले भी कई मोटरसाइकिल को चोरी कर ओडिशा में बेच चुके हैं। आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए चोरी के मोटरसाइकिल को पुलिस के सुपुर्द किया। इस 35 मोटरसाइकिल की बाजार में 20 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।