मंडल संयोजक से हटे और भूल गये स्कूल का रास्ता, हेड मास्टर ने गैर हाजिर रहकर ले ली 6 महीने की तनख्वाह

बीईओ ने कहा पे डाटा में आती है हाजिऱी, संकुल समन्वयक ने कहा नहीं भेजा हाजिऱी छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 29 जुलाई। जिले के उसूर ब्लॉक के पुसबाक प्राथमिक शाला के हेड मास्टर 6 महीने से स्कूल नहीं गए और गैर हाजिऱी के बाद भी पूरी तनख्वाह लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला पुसबाका के हेड मास्टर पन्दमपल्ली रामकृष्णा 6 महीने पहले आदिवासी विकास विभाग में प्रभारी मंडल संयोजक उसूर के पद पर काबिज थे । सत्ता बदलने के साथ मंडल संयोजक की कुर्सी भी बदल गई। अब कुर्सी बदलने के आदेश के बाद वापस मूल संस्था में जाना पूर्व मंडल संयोजक ने जरूरी नहीं समझा और 18 जनवरी 24 के बाद स्कूल की चौखट पर कदम नहीं रखा । मामले की पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि जनवरी 2024 में भारमुक्त होने के बाद पंदम्पल्ली रामकृष्णा ब्लॉक मुख्यालय में अधिकारियों के साथ घूमते रहे और बिना स्कूल में हाजिऱी दिये तनख्वाह लेते रहे ।मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसूर ब्लॉक के अधीक्षकों ने वर्तमान प्रभारी मंडल संयोजक को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया। इस विवाद में वर्तमान और पूर्व मंडल संयोजक के दो गुट बन गये, जो एक दूसरे की करतूत उजागर करने लगे। दोनों ही राजनीतिक पक्ष से जुड़े होने से मामला पेचीदा बन गया है। वर्तमान मंडल संयोजक राम प्रसाद सारके पर अधीक्षकों ने पैसे की उगाही का आरोप लगा पद से हटाने की मांग सहायक आयुक्त और जिला पंचायत सदस्य से की है। इसकी जांच होने से पहले नया खुलासा सामने आ गया जिसमें बगैर हाजिऱी के तनख्वाह लेने के गंभीर आरोप पूर्व मंडल संयोजक रामकृष्णा पर लगे हैं। बीईओ और सीएसी के बयान जुदा मामले पर बीईओ संतोष गुप्ता ने कहा कि संबंधित ड्यूटी कर रहा है जिसे पे डाटा में उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान किया जाता है, वहीं दूसरी ओर संकुल समन्वयक रामबाबू बिराबोइना ने कहा कि राम कृष्णा मंडल संयोजक से भारमुक्त होने के बाद न तो स्कूल में कार्यभार ग्रहण किया और न ही आज तक उपस्थित हुए । संकुल समन्वयक ने कहा कि मेरे द्वारा पे डाटा में उपस्थिति की कोई जानकरी नहीं दी है। इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से कुछ पता जरूर चला है। वे कल जाकर मामले की पड़ताल करेंगे। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किये जाने की बात भी कही है।

मंडल संयोजक से हटे और भूल गये स्कूल का रास्ता, हेड मास्टर ने गैर हाजिर रहकर ले ली 6 महीने की तनख्वाह
बीईओ ने कहा पे डाटा में आती है हाजिऱी, संकुल समन्वयक ने कहा नहीं भेजा हाजिऱी छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 29 जुलाई। जिले के उसूर ब्लॉक के पुसबाक प्राथमिक शाला के हेड मास्टर 6 महीने से स्कूल नहीं गए और गैर हाजिऱी के बाद भी पूरी तनख्वाह लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला पुसबाका के हेड मास्टर पन्दमपल्ली रामकृष्णा 6 महीने पहले आदिवासी विकास विभाग में प्रभारी मंडल संयोजक उसूर के पद पर काबिज थे । सत्ता बदलने के साथ मंडल संयोजक की कुर्सी भी बदल गई। अब कुर्सी बदलने के आदेश के बाद वापस मूल संस्था में जाना पूर्व मंडल संयोजक ने जरूरी नहीं समझा और 18 जनवरी 24 के बाद स्कूल की चौखट पर कदम नहीं रखा । मामले की पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि जनवरी 2024 में भारमुक्त होने के बाद पंदम्पल्ली रामकृष्णा ब्लॉक मुख्यालय में अधिकारियों के साथ घूमते रहे और बिना स्कूल में हाजिऱी दिये तनख्वाह लेते रहे ।मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसूर ब्लॉक के अधीक्षकों ने वर्तमान प्रभारी मंडल संयोजक को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया। इस विवाद में वर्तमान और पूर्व मंडल संयोजक के दो गुट बन गये, जो एक दूसरे की करतूत उजागर करने लगे। दोनों ही राजनीतिक पक्ष से जुड़े होने से मामला पेचीदा बन गया है। वर्तमान मंडल संयोजक राम प्रसाद सारके पर अधीक्षकों ने पैसे की उगाही का आरोप लगा पद से हटाने की मांग सहायक आयुक्त और जिला पंचायत सदस्य से की है। इसकी जांच होने से पहले नया खुलासा सामने आ गया जिसमें बगैर हाजिऱी के तनख्वाह लेने के गंभीर आरोप पूर्व मंडल संयोजक रामकृष्णा पर लगे हैं। बीईओ और सीएसी के बयान जुदा मामले पर बीईओ संतोष गुप्ता ने कहा कि संबंधित ड्यूटी कर रहा है जिसे पे डाटा में उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान किया जाता है, वहीं दूसरी ओर संकुल समन्वयक रामबाबू बिराबोइना ने कहा कि राम कृष्णा मंडल संयोजक से भारमुक्त होने के बाद न तो स्कूल में कार्यभार ग्रहण किया और न ही आज तक उपस्थित हुए । संकुल समन्वयक ने कहा कि मेरे द्वारा पे डाटा में उपस्थिति की कोई जानकरी नहीं दी है। इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से कुछ पता जरूर चला है। वे कल जाकर मामले की पड़ताल करेंगे। उन्होंने दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किये जाने की बात भी कही है।