पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के दामों में सब्सिडी के बावजूद हालात तनावपूर्ण, 3 की मौत

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे की क़ीमतों में सरकारी सब्सिडी के बावजूद मुजफ़्फ़राबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वहां हालात तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को सरकार की ओर से 23 अरब रुपये देने के बाद सरकार ने सोमवार शाम को बिजली और आटे की क़ीमतों में कटौती के आदेश जारी किए. हालांकि इस बीच जब पाकिस्तान रेंजर्स के कर्मचारियों ने मुज़फ़्फ़राबाद में घुसने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों की उनसे झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर चलाए, जिससे कई रेंजर्स कर्मी घायल हो गए. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो हैं जिनमें अधिकारियों को पथराव के जवाब में हवा में फ़ायरिंग करते देखा जा सकता है, लेकिन इनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. इस बीच, सीएमएच मुज़फ़्फ़राबाद डॉ. नादिर रहमान ने बीबीसी की ताबिंदा कोकब को बताया कि झड़प के बाद तीन शव अस्पताल लाए गए. सभी मृतकों को गोली लगी थी. सीएमएच अधिकारियों के मुताबिक़, झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है, जिनमें से दो की मौत हो गई.(bbc.com/hindi)

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के दामों में सब्सिडी के बावजूद हालात तनावपूर्ण, 3 की मौत
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे की क़ीमतों में सरकारी सब्सिडी के बावजूद मुजफ़्फ़राबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वहां हालात तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को सरकार की ओर से 23 अरब रुपये देने के बाद सरकार ने सोमवार शाम को बिजली और आटे की क़ीमतों में कटौती के आदेश जारी किए. हालांकि इस बीच जब पाकिस्तान रेंजर्स के कर्मचारियों ने मुज़फ़्फ़राबाद में घुसने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों की उनसे झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर चलाए, जिससे कई रेंजर्स कर्मी घायल हो गए. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो हैं जिनमें अधिकारियों को पथराव के जवाब में हवा में फ़ायरिंग करते देखा जा सकता है, लेकिन इनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. इस बीच, सीएमएच मुज़फ़्फ़राबाद डॉ. नादिर रहमान ने बीबीसी की ताबिंदा कोकब को बताया कि झड़प के बाद तीन शव अस्पताल लाए गए. सभी मृतकों को गोली लगी थी. सीएमएच अधिकारियों के मुताबिक़, झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है, जिनमें से दो की मौत हो गई.(bbc.com/hindi)