तीन नये कानून दंड से न्याय की ओर & गजेंद्र यादव

appnews

तीन नये कानून दंड से न्याय की ओर & गजेंद्र यादव

दुर्ग। 01 जुलाई से देश में तीन नये कानून करने अवसर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए। सेक्टर 06 पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में नये कानून, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के प्रभाव और विशेषताओ की जानकारी दी गई। 
      विधायक गजेन्द्र यादव ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नए कानून के लागू होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने दण्ड से न्याय की ओर वाक्यांश की सराहना करते हुए इसके प्रति नागरिकों की जागरूकता सुनिश्चित करने की बात कही। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा की कानूनों के बनने का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक कि नागरिकों को इनका ज्ञान होगा। उन्होंने सभी नागरिकों को कानून के प्रति स्वयं सजग रहने एवं आस-पास के लागों को भी जागरूक करना चाहिए। 

 आई जी रामगोपाल गर्ग ने नए कानून के तहत लागू हुए ई-एफआईआर प्रावधान, इसके महत्व और लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय के उत्तरदायित्व को भी बताया और नागरिकों को आश्वासित किया कि नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस प्रशासन पूरा प्रयास करेगी। कार्यक्रम में विधायक रिकेश सेन, संभाग सत्यनारायण राठौर, आईजी राम गोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचाप्रकाश चौधरी, एसपी जीतेन्द्र शुक्ला, डीएफओ चंद्रशेखर परदेशी, कमिशनर देवेश ध्रुव सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।