प्रेसिडेंशियल डिबेट के प्रदर्शन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन किसे भरोसा दिला रहे हैं?

-सोफ़िया फ़ेरा सैंटोस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर में होने वाला है. प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. डिबेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर चिंता बढ़ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पार्टी के डोनर्स (चंदा देने वाले) को आश्वासन दिया है कि वो अभी भी डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव जीत सकते हैं. 81 वर्षीय राष्ट्रपति ने शनिवार को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में चुनावी कैंपेन के लिए पैसा जुटाने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सीएनएन की प्रेसिडेंशियल डिबेट में अपने प्रदर्शन का बचाव किया. एक कार्यक्रम में बाइडन ने कहा, गुरुवार की रात मेरे लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन ट्रम्प का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था. उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं. प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन ख़राब था. उनके द्वारा दिए गए उत्तर प्रभावी नहीं थे. इसके बाद कुछ डेमोक्रेट के बीच इस बात को लेकर भय पैदा हो गया कि वो इस चुनाव को लड़ने के लिए सही उम्मीदवार हैं भी या नहीं. राष्ट्रपति का कहना है कि वो इन चिंताओं को समझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने संघर्ष करने का फ़ैसला किया है.(bbc.com/hindi)

प्रेसिडेंशियल डिबेट के प्रदर्शन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन किसे भरोसा दिला रहे हैं?
-सोफ़िया फ़ेरा सैंटोस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर में होने वाला है. प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. डिबेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर चिंता बढ़ गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पार्टी के डोनर्स (चंदा देने वाले) को आश्वासन दिया है कि वो अभी भी डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव जीत सकते हैं. 81 वर्षीय राष्ट्रपति ने शनिवार को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में चुनावी कैंपेन के लिए पैसा जुटाने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सीएनएन की प्रेसिडेंशियल डिबेट में अपने प्रदर्शन का बचाव किया. एक कार्यक्रम में बाइडन ने कहा, गुरुवार की रात मेरे लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन ट्रम्प का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था. उन्होंने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं. प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन ख़राब था. उनके द्वारा दिए गए उत्तर प्रभावी नहीं थे. इसके बाद कुछ डेमोक्रेट के बीच इस बात को लेकर भय पैदा हो गया कि वो इस चुनाव को लड़ने के लिए सही उम्मीदवार हैं भी या नहीं. राष्ट्रपति का कहना है कि वो इन चिंताओं को समझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने संघर्ष करने का फ़ैसला किया है.(bbc.com/hindi)