प्रवेशोत्सव में विधायक कोर्सेवाड़ा ने स्कूल भवन निर्माण के लिए दी राशि की स्वीकृति 

appnews

प्रवेशोत्सव में विधायक कोर्सेवाड़ा ने स्कूल भवन निर्माण के लिए दी राशि की स्वीकृति 

-चिखली संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों को बांटे गए पाठ्य सामग्री व गणवेश
दुर्ग । संकुल क्षेत्र केंद्र चिखली में संकुल स्तरीय प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा थे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ने की। ग्राम पंचायत चिखली सरपंच श्रीमती सुनीता यादव, जेवरा-सिरसा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र यादव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिक्षा विभाग के विकासखंड क्षेत्र समन्वयक श्रवण कुमार सिन्हा प्रवेशोत्सव में विशेष रुप से शामिल हुए। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य कल्पना अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण देकर अतिथियों को स्कूली गतिविधियों से अवगत कराया गया। प्रवेशोत्सव में चिखली संकुल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत किया और शिक्षा की महत्ता व सफल जीवन हेतु लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस दौरान विधायक द्वारा भवन विहीन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चिखली के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविन्द साव ने स्कूल भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति मिलने पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया गया । संकुल समन्वयक अनुपम अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री के सन्देश वाचन के पश्चात् सभी नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर तथा मिष्ठान्न खिलाकर पाठ्यपुस्तकों तथा गणवेश का वितरण किया गया। यह आयोजन संकुल प्राचार्य श्रीमती कल्पना अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार जांगड़े व नेमसिंह साहू ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, श्रीमती सरला बेलचंदन, श्रीमती बिंदु साहू, श्रीमती इन्द्राणी राउत के अलावा संकुल के शिक्षक  व शिक्षिकाएं मौैजूद रहे।