महिंद्रा पावरोल की जनरेटर की लॉन्चिंग, प्रदूषण कम करने के साथ ईंधन की होगी बचत 

app-news

महिंद्रा पावरोल की जनरेटर की लॉन्चिंग, प्रदूषण कम करने के साथ ईंधन की होगी बचत 

दुर्ग। महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम शारदा डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने आधुनिक तकनीक से निर्मित सीपीसीबी 4 प्लस डीजल जनरेटर का रविवार को दुर्ग शहर में लांचिंग की। यह जनरेटर अन्य कंपनियों के जनरेटर से बेहतर दक्षता वाली है। प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ महिंद्रा पावरोल की जनरेटर ईंधन की बचत करने में भी मददकारी है।जिससे इस जनरेटर को उद्योग, बड़े संस्थानों के अलावा अन्य क्षेत्रों में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसकी झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ में लांचिंग की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब तक 13 सेंटरों की लांचिंग की गई है। महिंद्रा  पावरोल के सीपीसीबी 4 प्लस डीजल जनरेटर के लॉन्चिंग अवसर पर शारदा डीजल प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एवं महिंद्रा पावरोल के ओईएम मनोज कुमार ने  मीडिया को चर्चा में बताया कि सीपीसीबी 4 प्लस जनरेटर  का निर्माण 10 KVA से 320 KVA  तक रांची, झारखंड में शारदा डीजल के प्लांट में किया जाता है। इन इंजनों को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वैली में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है। पुणे और नागपुर के  संयंत्र में निर्मित किया गया है। सीपीसीबी 4 प्लस की यह नई रेंज महिंद्रा पावरोल का नवीनतम संयोजन है, जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है।यह जेनसेट तकनीकी रूप से उन्नत सीआरडीआई इंजन से सुसज्जित हैं।

शारदा डीजल प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर मनीष विश्वकर्मा ने बताया कि सीआरडीआई इंजन बेहतर और उन्नत कॉमन रेल डीजल इंजन (सीआरडीई) तकनीक से संचालित होते हैं। सीआरडीई तकनीक भविष्य के लिए तैयार है और भारी शुल्क प्रदर्शन और ईंधन दक्षता के लिए जानी जाती है। यह मानक उत्सर्जन मानदंडों से परे जाकर प्रदूषण को काफी कम करता है। सीपीसीबी 4 प्लस  मानदंडों का लक्ष्य नाइट्रोजन आक्साइड , पार्टिकुलेट मैटर , और हाइड्रोकार्बन जैसे प्रदूषकों के उत्सर्जन को 90 प्रतिशत तक कम करना है। यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ है। स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। उन्नत प्रौद्योगिकी है, ईंधन कुशल है और ग्राहकों के लिए लागत बचत है।
मैपफोर्स इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर व महिंद्रा पावरोल के अधिकृत डीलर विकास बाफना ने बताया कि उपभोक्ताओं को उन्नत और सुलभ तकनीकों की पेशकश करना महिंद्रा का निरंतर प्रयास है।नवीनतम तकनीक के साथ 10 केवीए से 320 केवीए डीजी की बिल्कुल नई रेंज उपभोक्ताओं को खासा प्रभावित कर रही है। यह भविष्य के लिए तैयार तकनीक कम परिचालन लागत पर कम उत्सर्जन और उच्च प्रदर्शन प्रदान करने के लिए तैयार है। 
महिंद्रा पावरोल के कस्टमर केयर मैनेजर सुमित बाजपेई एवं 
मैपफोर्स इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स व सर्विस मैनेजर धीरज तिवारी ने कहा कि महिंद्रा पावरोल डीजी सेट भारत में सबसे व्यापक सेवा नेटवर्क संचालित करता है। ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है।