शिवकुमार दीपक के निधन पर सभापति राजेश यादव ने जताया शोक
Shivkumar Deepak
-यह दीपक दशकों तक छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत एवं कला साधना को रोशनी दिखाता रहेगा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार शिवकुमार दीपक का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 26 जुलाई को उनके गृह ग्राम पोटिया कला, दुर्ग से निकाली गई। सभापति राजेश यादव ने कहा इस खबर से संपूर्ण कला जगत में शोक की लहर फैल गई है।उन्होंने स्वर्गीय शिवकुमार दीपक, चंदैनी गोंदा से लेकर विभिन्न छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे। सभापति राजेश यादव ने शोक जताया। उन्होंने शोक संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म कहि देबे संदेश से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले, वरिष्ठ कलाकार शिवकुमार दीपक जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सभापति राजेश यादव ने बताया कि पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चन्द्राकर एवं अजय शर्मा के साथ कलाकार शिवकुमार दीपक से कई बार मुलाकात हुई। उनसे मिलकर मन खुश हो जाता था।उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। अपने शोक संदेश में सभापति ने कहा कि शिवकुमार दीपक बचपन से ही छत्तीसगढ़ी कला की साधना करते रहे छत्तीसगढ़ कला को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने देशभर के मंचों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के विकास में भी उनका योगदान सराहनीय रहा।अब छत्तीसगढ़ के इस सच्चे कलाकार के निधन के बाद सरकार का फर्ज है कि उनके नाम पर किसी बड़े पुरस्कार सम्मान दिए जाने की घोषणा किया जाए। उन्होंने शिवकुमार दीपक के परिजनों को संबल देते हुए कहा कि शिवकुमार दीपक महान कलाकार थे। उनके निधन की क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।