कल रविवार को निकलेगी आमदी मंदिर स्टेशन रोड से रथयात्रा.

rathyatra

कल रविवार को निकलेगी आमदी मंदिर स्टेशन रोड से रथयात्रा.

दुर्ग । भगवान जगन्नाथ सुभद्रा एवं बलभद्र के प्रसिद्ध रथयात्रा पर्व पर स्थानीय रायसाहब दाऊ माधोप्रसाद चंद्राकर एवं गजरा बाई चंद्राकर निजी न्यास धर्मशाला, दुर्ग समिति द्वारा 07 जुलाई रविवार दोपहर 2 बजे आमदी मंदिर रेल्वे स्टेशन से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस आमदी मंदिर आयेगी। आमदी धर्मशाला समिति के अनुसार दुर्ग में भगवान जगन्नाथजी की रथयात्रा निकालने की शुरुवात 1940 में श्रीमती गजरा बाई चंद्राकर द्वारा आमदी मंदिर से हुई तब से भव्य रथ यात्रा प्रति वर्ष निकल रही है। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ खीचने के लिये नगर के श्रद्धालुओं सहित आमदी धर्मशाला समिति के डॉ. बी. एल. चंद्राकर (अध्यक्ष), डॉ. विशाल चंद्राकर, दामोदर चंद्राकर, हिरामणी चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, योगी चंद्राकर, विजय चंद्राकर, प्रताप चंद्राकर, चंद चंद्राकर, नितिश चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, सतीश चंद्राकर, अरविंद चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, क्षितिज चंद्राकर, अजय चंद्राकर, संजय चंद्राकर, अमित, लाली, प्रियंक चंद्राकर। महिला सदस्यों में अरुंधती चंद्राकर, विद्या चंद्राकर, अंबिका चंद्राकर, हेमनंदनी चंद्राकर, उर्वशी चंद्राकर, भारती चंद्राकर, रमा चंद्राकर, प्रमिला चंद्राकर, सुषमा चंद्राकर, अराधनाचंद्राकर, दिपीका सिंगरौल आदि की सकिय भूमिका रहेगी। रथयात्रा के दौरान पूजा अर्चना की जावेगी जिसमें संसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकार, गजेंद्र यादव को भी आमंत्रित किया गया है । यह जानकारी सतीश चंद्राकार कोषाध्यक्ष ने दी है ।