पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले एवं शांतिप्रिय प्रदर्शन करने वाले पर हुए कार्यवाही से कांग्रेसी आहत, सौपा ज्ञापन..

peaceful

पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले एवं शांतिप्रिय प्रदर्शन करने वाले पर हुए कार्यवाही से कांग्रेसी आहत, सौपा ज्ञापन..

दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने गुरुवार को दुर्ग के पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफ़िले को बजरंग दल के लोगो द्वारा रोका जाना दर्शाता है की प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर है। 27  अगस्त 2024 को भिलाई तीन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मार्मिक स्थलों पर लाठी चार्ज कर सुनियोजित तरीके से उनके ऊपर एफआईआर कर झूठे प्रकरण में फंसाने की कोशिश की गई । छत्तीसगढ़ प्रदेश शांतिप्रिय प्रदेश है यह प्रथम बार है कि इस तरह जेड सुरक्षा प्राप्त पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक के काफिले को रोककर धक्का मुक्की की गई। यह उनकी सुरक्षा में भारी चूक हुई। दुर्ग जिला कांग्रेस के नेताओं ने इसकी निंदा की एवं प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा, गया पटेल आरएन वर्मा,राजेंद्र साहू, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, अलताफ अहमद, पुष्पा यादव, शशि सिन्हा,अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, सुशील भारद्वाज, अनूप वर्मा, गौरव उमरे उपस्थित थे।