14 को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मानने तथा 19 को मतदाता जागरूकता रैली निकालने अधिवक्ता परिषद का निर्णय ..
baba-saheb-jaynti
दुर्ग। 10 अप्रैल मंगलवार को अधिवक्ता परिषद जिला दुर्ग की बैठक जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के सभागार में संपन्न हुई ,जिसमें दिनांक 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया, एवं इसी परिपेक्ष में संवैधानिक दायित्व के तहत 19 अप्रैल शुक्रवार को राष्ट्रीय हित मे लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान हेतु आम जन मानस को प्रेरित करने के लिए जिला न्यायालय परिसर, जिला कार्यालय परिसर एवं तहसील कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया । उक्त बैठक में अधिवक्ता परिषद दुर्ग के अध्यक्ष समीर कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राजेश महाडिक, महामंत्री दीपेंद्र देशमुख, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, संरक्षक श्रीमती सुनीता चोपड़ा, अधिवक्ता संघ दुर्ग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, परिषद की सहमंत्री श्रीमती एम कामाक्षम्मा महिला प्रमुख श्रीमती कविता गिरी गोस्वामी सहित अधिवक्ता संघ दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल , एम.के. दिल्लीवार, मनोज मून, मो. दानिश परवेज, श्रीमती नीता साहू,भावेश कटारे, गिरीश अग्रवाल, हिमांशु चंद्राकर सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। यह जानकारी अधिवक्ता परिषद के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने दी है।