जिला देवांगन समाज के प्रतिनिधियों ने सांसद विजय बघेल को दी शुभकामनाएं....

app-news

जिला देवांगन समाज के प्रतिनिधियों ने सांसद विजय बघेल को दी शुभकामनाएं....

भिलाई/दुर्ग ।  दुर्ग जिला देवांगन समाज के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने दुर्ग जिला  के नव निर्वाचित  सदस्यों ने उनके निवास पर भेंट कर दुर्ग लोक सभा के सांसद  विजय बघेल  को उनके रिकार्ड मतों से विजयी होने पर शुभकामनाएं ज्ञापित किया।  उनके दोबारा  सांसद बनने एवम् प्रदेश में भी प्रचंड बहुमत से विजय होने पर बधाई दी गई।  ज्ञातव्य हो की विजय बघेल ने अपने जीत के मार्जिन को तोड़ते हुए इस बार ऐतिहासिक  विजय प्राप्त किया है।
इस अवसर पर  उन्हें आगामी 16 जून  रविवार को दुर्ग जिला देवांगन समाज एवम् दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन  समाज के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित स्व.झाडूराम देवांगन स्मृति प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य के लिए आमंत्रण सौंपा गया। इस प्रतिनिधि मण्डल में धनुष देवांगन जिला सचिव, राजेन्द्र लिमजे कोषाध्यक्ष, राकेश देवांगन अध्यक्ष दुर्ग शहर देवांगन समाज, खुमान सिंह देवांगन कार्यालय सचिव, मंगतु राम देवांगन संयुक्त कोषाध्यक्ष, हरि प्रसाद, प्रह्लाद देवांगन, दीपक देवांगन जिला कार्यकारिणी सदस्य एवम्  सामाजिक जन काफी संख्या में उपस्थित थे।