अहिवारा तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप,  कलेक्टर से शिकायत

Ahiwara

अहिवारा तहसीलदार पर मिलीभगत का आरोप,  कलेक्टर से शिकायत

दुर्ग। अहिवारा तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत  विक्रांत ताम्रकार ने किया है कि अवैध ढंग से संचालित हाट मिक्स प्लांट को वे बंद नही करा रहे हैं। कलेक्टर ने 25 दिन पहले नायब तहसीलदार को कारवाई करने का निर्देश दिए थे, तब भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध गतिविधियों को रोकने में विलंब हो रहा है। उन्होंने अहिवारा तहसीलदार के द्वारा दी गई जांच और रिपोर्ट के लंबित होने का संकेत दिया है। जिससे उन्हें लगता है कि संबंधित अधिकारी गहरी जांच और कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहे हैं। विक्रांत ताम्रकार ने अपने निवेदन में उचित कार्रवाई की मांग की है, साथ ही अवैध गतिविधियों को रोकने, अवैध संचालित प्लांट को सीज करने और पर्यावरण विभाग से संबंधित छल के कारण एफआईआर करवाने की भी अपील की है।

उन्होंने दो दिवस के भीतर कार्रवाई की मांग की है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस द्वारा अहिवारा तहसील कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी हैं। इस मामले में न्याय की मांग करते हुए, विक्रांत ताम्रकार ने अपना आवेदन जनदर्शन में कलेक्टर को दिया है। इस मामले की गहराई से जांच करने और न्याय सुनिश्चित करने की उम्मीद के साथ, विक्रांत ताम्रकार की यह व्यापक जनहित से जुड़ा मसला है, लिहाजा प्रशासन इस ओर ध्यान दें।