डीएसपी आशीष शुक्ला को पितृशोक
app-news
भिलाई नगर । राधिका नगर भिलाई के प्रतिष्ठित नागरिक रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय शुक्ला का संध्या उपचार के दौरान राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया, विजय शुक्ला कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे वे 83 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 15 मई को दोपहर 12:30 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा। रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय शुक्ला दुर्ग जिला एवं अविभाजित दुर्ग जिला के विभिन्न थानों में लंबे समय तक सेवाएं दी है अपने कार्यों की वजह से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उनकी अच्छी पैठ थी दमदार पुलिस अधिकारी के रूप में आम लोगों के बीच इनकी पहचान थी मिलन साथ मिलनसार बाबू की प्रतिभा के धनी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हंसमुख विजय शुक्ला ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सेवानिवृत्ति पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी है।