खेरधा के किसान बईठका में छलका किसानों का दर्द, प्रीमियम की राशि काटते हैं लेकिन फसल खराब होने पर बीमा लाभ नहीं मिलता

खेरधा के किसान बईठका में छलका किसानों का दर्द, प्रीमियम की राशि काटते हैं लेकिन फसल खराब होने पर बीमा लाभ नहीं मिलता

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा खेरधा जामुल में किसान बईठका आयोजित किया गया जिसमें आसपास के गांव से अनेक किसान शामिल हुए, नारधा सोसायटी के सुरडुंग के किसानों ने बताया कि कृषि ऋण लेने के समय बीमा की प्रीमियम की राशि काट लिया जाता है किन्तु फसल में कमी होने के बावजूद जामुल नगर पंचायत में शामिल होने के कारण प्रभावित किसानों को बीमा दावा राशि का लाभ नहीं मिलता है।

कोहका सोसायटी के खेदामारा गांव के किसानों ने बताया कि बीमा प्रीमियम काटने के बावजूद सोसायटी के किसी भी गांव के किसान को फसल खराब होने पर भी बीमा लाभ नहीं मिलता है।
किसान बईठका में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य सी 2 लागत पर 50% लाभ जोड़कर निर्धारित करने और कानूनी गारंटी देने, कृषक उन्नति योजना में सभी किसानों को शामिल करके प्रति एकड़ 19257/- की आदान राशि हर साल प्रदान करने, किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त की राशि देने सहित कृषि और किसानों से संबंधित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई।

जाति, धर्म और राजनीति पहचान से परे किसान पहचान से लोकसभा में मतदान करने का लिया संकल्प...

किसान बईठका में शामिल किसानों ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ से किसानों को जाति, धर्म और राजनीतिक पहचान में बांटा गया है लेकिन किसान अब राजनीतिक दलों के झांसे में नहीं आकर सिर्फ किसान पहचान से लोकसभा चुनाव में किसानों के हितों का ध्यान रखने वाले दल के प्रत्याशी को ही वोट देंगे।

खेरधा किसान बईठका में ठाकुरराम साहू,महेंद्र साहू, धरम साहू, नेतराम, धनेंद्र, चिरौंजी, अतिश साहू, अर्जुन साहू, भुनेश्वर साहू, तुकाराम, अंगदराम, खेदूराम, पीताम्बर लाल, ईशमलाल, गुमान निषाद, विष्णु साहू, जनार्दन वर्मा, मनोज कुमार, नंदलाल वर्मा, मोहर वर्मा, लक्ष्मीनारायण साहू, सोहनलाल, प्रेमचंद सिंहा, दयाराम साहू, टीकाराम साहू, लूरसिंह, दिनेश साहू, मोतीराम, राजकुमार, गोविंदराम, वरूण साहू के अलावा छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के पुकेश साहू, मनोज मिश्रा, संजय ताम्रकार, परमानंद यादव, रविप्रकाश ताम्रकार, राजकुमार गुप्त आदि मौजूद थे।