चंगोरी में दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर..
दुर्ग। ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम चंगोरी में स्वर्गीय खुमान चंद्रवंशी एवम संतोष यादव के स्मृति में आयोजित दो दिवसीय फाग प्रतियोगिता में विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर सभी से आत्मीय भेंट कर उत्साह, उल्लास और आनंद के पर्व होली व रंगपंचमी पर्व हार्दिक बधाई दी। रंगों के इस पावन पर्व पर यही कामना कि सबके जीवन में सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आए बैर मिटे व सौहार्द एवं स्नेह बढ़े। साथ ही विष्णु देव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी प्रदान किया सरकार की योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप गिरेश साहू मंडल अध्यक्ष गुमान देशमुख अध्यक्ष आयोजक समिति, ठाकुर राम विश्वकर्मा संरक्षक , हेमंत पारकर ,प्रेम नारायण कवर उपाअध्यक्ष रूपेंद्र देशमुख, बिरेंद्र गौतम, फागेश्वर देशमुख, झूमन लाल निषाद कोमल कुर्रे, रूपेंद्र, डा सुरेश देशमुख, नोहर सिंह, शेषणारायण चंद्रवंशी, आनद राम, मलेश,मंशाराम तिलक नेताम डा सोहन पी .आर .देशमुख व आयोजन समिति के सभी सदस्य व जनता जनार्दन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।