ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 18 मई। कोण्डागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 दहिकोंगा में कल दोपहर एक सडक़ हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई है। कोण्डागांव के बनियागांव निवासी कलजुग पोयाम नामक युवक अपने दो बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए फॉर्म जमा करने दहिकोंगा आया हुआ था। वापसी के दौरान नेशनल हाईवे 30 दहिकोंगा में सामने से आ रहे ट्रक ने कलजुग पोयाम की बाइक को चपेट में ले लिया। इस घटना में कलजुग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 18 मई। कोण्डागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 दहिकोंगा में कल दोपहर एक सडक़ हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई है। कोण्डागांव के बनियागांव निवासी कलजुग पोयाम नामक युवक अपने दो बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए फॉर्म जमा करने दहिकोंगा आया हुआ था। वापसी के दौरान नेशनल हाईवे 30 दहिकोंगा में सामने से आ रहे ट्रक ने कलजुग पोयाम की बाइक को चपेट में ले लिया। इस घटना में कलजुग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।