रेड क्रेसेंट ने बचावकर्मियों के लापता होने की रिपोर्ट को ख़ारिज किया है

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद घटनास्थल की तरफ़ रवाना बचावकर्मियों के लापता होने की ख़बर को रेड क्रेसेंट ने खारिज किया है. इससे पहले एक प्रवक्ता ने तीन बचावकर्मियों के लापता होने के बारे में जानकारी दी थी. घने कोहरे और ख़राब मौसम की वजह से बचावकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बचाव दल में शामिल रेड क्रेसेंट के प्रवक्ता ने दावा किया था कि राष्ट्रपति को खोज रहे तीन बचावकर्मी लापता हो गए हैं. हालांकि बाद में इस ख़बर को ख़ारिज कर दिया गया. प्रवक्ता के मुताबिक़ बचाव दल घटनास्थल के क़रीब पहुंच गए हैं. प्रवक्ता के मुताबिक़ भारी बारिश और सर्दी बढ़ने की आशंका के बीच बचाव कार्य धीमा पड़ सकता है.(bbc.com/hindi)

रेड क्रेसेंट ने बचावकर्मियों के लापता होने की रिपोर्ट को ख़ारिज किया है
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद घटनास्थल की तरफ़ रवाना बचावकर्मियों के लापता होने की ख़बर को रेड क्रेसेंट ने खारिज किया है. इससे पहले एक प्रवक्ता ने तीन बचावकर्मियों के लापता होने के बारे में जानकारी दी थी. घने कोहरे और ख़राब मौसम की वजह से बचावकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बचाव दल में शामिल रेड क्रेसेंट के प्रवक्ता ने दावा किया था कि राष्ट्रपति को खोज रहे तीन बचावकर्मी लापता हो गए हैं. हालांकि बाद में इस ख़बर को ख़ारिज कर दिया गया. प्रवक्ता के मुताबिक़ बचाव दल घटनास्थल के क़रीब पहुंच गए हैं. प्रवक्ता के मुताबिक़ भारी बारिश और सर्दी बढ़ने की आशंका के बीच बचाव कार्य धीमा पड़ सकता है.(bbc.com/hindi)