मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 जख्मी

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 11जुलाई। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम चितापुर पंचायत पारा बुडग़ीबाटा में रहने वाले महिलाओं को खेत में रोपा लगाने के बाद वापस घर छोडऩे जाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पहाड़ में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 12 से अधिक महिला मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तोकापाल अस्पताल व मेकाज लाया गया। बताया गया कि राजुर निवासी युवक खेत में रोपा लगाने के लिए चितापुर पंचायत पारा बुडग़ीबाटा से 23 महिला मजदूरों को लेकर मंगलवार की सुबह खेत ले गया था, जहाँ रोपा लगाने के बाद सभी 23 महिलाओं को वापस छोडऩे के लिए घर चितापुर पंचायत पारा बुडग़ीबाटा जा रहा था कि करीब 6 बजे के लगभग जैसे ही पहाड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुँची। ऊँचाई में होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे नहीं बढ़ पाई और पलट गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गया, 8 घायलों को पहले तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां से फूलमनी 16 वर्ष, दसमती 19 वर्ष के अलावा शांति 35 वर्ष को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।

मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 12 जख्मी
छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 11जुलाई। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम चितापुर पंचायत पारा बुडग़ीबाटा में रहने वाले महिलाओं को खेत में रोपा लगाने के बाद वापस घर छोडऩे जाने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पहाड़ में पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 12 से अधिक महिला मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तोकापाल अस्पताल व मेकाज लाया गया। बताया गया कि राजुर निवासी युवक खेत में रोपा लगाने के लिए चितापुर पंचायत पारा बुडग़ीबाटा से 23 महिला मजदूरों को लेकर मंगलवार की सुबह खेत ले गया था, जहाँ रोपा लगाने के बाद सभी 23 महिलाओं को वापस छोडऩे के लिए घर चितापुर पंचायत पारा बुडग़ीबाटा जा रहा था कि करीब 6 बजे के लगभग जैसे ही पहाड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुँची। ऊँचाई में होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे नहीं बढ़ पाई और पलट गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गया, 8 घायलों को पहले तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहां से फूलमनी 16 वर्ष, दसमती 19 वर्ष के अलावा शांति 35 वर्ष को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।