प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा में 10 विकेट से सरगुजा मैच जीता

रायपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 10 अप्र ैल 2024 से आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 12 टीमों ने भाग लिया। टुर्नामंटे के सेमी फाइनल मैच दिनांक 22-24 अप्रैल 2024 को खेले गये। दुसरा दिवस पहला सेमीफाइनल तीन दिवसीय मैच दिनांक 22-24 अप्रैल 2024 को रायपुर तथा कवर्धा के मध्य आर.डी.सी.ए. ग्राउंड, रायपुर में खेला गया। जिसमें कवर्धा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि रायपुर ने अपनी पहली पारी में 73.2 ओवरों मं े 10 विकटे के नुकसान पर 325 रन बनाये है। जिसमें दक्ष कुमार ने 84 रन तथा फैज खान ने 66 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से षिजान अली ने 3 विकेट प्राप्त किये। कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ने 288 रनों की बढत बना ली है। मैदान गीला होने के कारण दुसरे दिन का खेल प्रांरभ नहीं हा े सका। संघ ने बताया कि दुसरा सेमीफाइनल तीन दिवसीय मैच दिनांक 22-24 अप्रैल 2024 को दुर्ग तथा सरगुजा के मध्य सेक्टर 10 ग्राउंड, बी.एस.पी. में खले ा गया। जिसमें दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने मैच 10 विकेट से जीत लिया।

प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा में 10 विकेट से सरगुजा मैच जीता
रायपुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 10 अप्र ैल 2024 से आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 12 टीमों ने भाग लिया। टुर्नामंटे के सेमी फाइनल मैच दिनांक 22-24 अप्रैल 2024 को खेले गये। दुसरा दिवस पहला सेमीफाइनल तीन दिवसीय मैच दिनांक 22-24 अप्रैल 2024 को रायपुर तथा कवर्धा के मध्य आर.डी.सी.ए. ग्राउंड, रायपुर में खेला गया। जिसमें कवर्धा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि रायपुर ने अपनी पहली पारी में 73.2 ओवरों मं े 10 विकटे के नुकसान पर 325 रन बनाये है। जिसमें दक्ष कुमार ने 84 रन तथा फैज खान ने 66 रनों का योगदान दिया। कवर्धा की ओर से षिजान अली ने 3 विकेट प्राप्त किये। कवर्धा ने अपनी पहली पारी में 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिये हैं। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ने 288 रनों की बढत बना ली है। मैदान गीला होने के कारण दुसरे दिन का खेल प्रांरभ नहीं हा े सका। संघ ने बताया कि दुसरा सेमीफाइनल तीन दिवसीय मैच दिनांक 22-24 अप्रैल 2024 को दुर्ग तथा सरगुजा के मध्य सेक्टर 10 ग्राउंड, बी.एस.पी. में खले ा गया। जिसमें दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने मैच 10 विकेट से जीत लिया।