जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा नहीं लड़ेंगे पार्टी के नेता का चुनाव, देश को मिलेगा नया पीएम

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. इसी के साथ यह तय हो गया है कि जापान को अब एक नए प्रधानमंत्री मिलेंगे. फुमिओ किशिदा ने इस फ़ैसले के बारे में कहा, पार्टी को नई शुरुआत की ज़रूरत है. 67 वर्षीय किशिदा के के सितंबर में पार्टी के नए नेता के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद से हटने की उम्मीद जताई जा रही है. जापान में किशिदा का समर्थन भी घटता जा रहा है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोपों में फंसी हुई है. इसके अलावा किशिदा सरकार बढ़ती महंगाई और गिरते येन (जापानी मुद्रा) जैसी समस्याओं से भी जूझ रही है. किशिदा की पार्टी को इस बात का संदेह भी है कि क्या वे उनके नेतृत्व में आम चुनावों को जीत पाएंगे. चुनावी विश्लेषकों का बीबीसी से कहना है कि जापान फ़िलहाल पीढ़ीगत बदलाव से गुज़र रहा है और सत्ता पर काबिज़ पार्टी अपनी छवि को साफ करने के लिए संघर्ष कर रही है.(bbc.com/hindi)

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा नहीं लड़ेंगे पार्टी के नेता का चुनाव, देश को मिलेगा नया पीएम
जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता के रूप में फिर से चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. इसी के साथ यह तय हो गया है कि जापान को अब एक नए प्रधानमंत्री मिलेंगे. फुमिओ किशिदा ने इस फ़ैसले के बारे में कहा, पार्टी को नई शुरुआत की ज़रूरत है. 67 वर्षीय किशिदा के के सितंबर में पार्टी के नए नेता के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद से हटने की उम्मीद जताई जा रही है. जापान में किशिदा का समर्थन भी घटता जा रहा है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोपों में फंसी हुई है. इसके अलावा किशिदा सरकार बढ़ती महंगाई और गिरते येन (जापानी मुद्रा) जैसी समस्याओं से भी जूझ रही है. किशिदा की पार्टी को इस बात का संदेह भी है कि क्या वे उनके नेतृत्व में आम चुनावों को जीत पाएंगे. चुनावी विश्लेषकों का बीबीसी से कहना है कि जापान फ़िलहाल पीढ़ीगत बदलाव से गुज़र रहा है और सत्ता पर काबिज़ पार्टी अपनी छवि को साफ करने के लिए संघर्ष कर रही है.(bbc.com/hindi)