कोचिंग, कार्य और कम्युनिकेशन क्षमता सुधार पर छग स्टेट क्रिकेट संघ की दो दिवसीय कार्यशाला

रायपुर, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट कोच एवं अन्य सर्पोट स्टॉफ हेतु प्रांरभ हुआ। कार्यषाला का संचालन हेड कोच हितेष गोस्वामी द्वारा किया गया। लगभग 31 प्रतिभागी हिस्सा ले रहें हैं जिनमें महिला एवं पुरुष टीमों के काचे , फिल्डिंग कोच, टीम मैनेजर, फिजीयों एवं टेंनर सम्मिलित हैं। कोच एवं सर्पोट स्टॉफ के कोचिंग क्षमता, कम्युनिकेषन क्षमता एवं उनके कार्य क्षमता में सुधार हेतु महत्वपूर्ण विशयों पर विषेश रुप से चर्चा की गयी। सर्पोट स्टॉफ की क्षमताओं को बढाने हेतु महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा की जायेगी ।

कोचिंग, कार्य और कम्युनिकेशन क्षमता सुधार पर छग स्टेट क्रिकेट संघ की दो दिवसीय कार्यशाला
रायपुर, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट कोच एवं अन्य सर्पोट स्टॉफ हेतु प्रांरभ हुआ। कार्यषाला का संचालन हेड कोच हितेष गोस्वामी द्वारा किया गया। लगभग 31 प्रतिभागी हिस्सा ले रहें हैं जिनमें महिला एवं पुरुष टीमों के काचे , फिल्डिंग कोच, टीम मैनेजर, फिजीयों एवं टेंनर सम्मिलित हैं। कोच एवं सर्पोट स्टॉफ के कोचिंग क्षमता, कम्युनिकेषन क्षमता एवं उनके कार्य क्षमता में सुधार हेतु महत्वपूर्ण विशयों पर विषेश रुप से चर्चा की गयी। सर्पोट स्टॉफ की क्षमताओं को बढाने हेतु महत्वपूर्ण विशयों पर चर्चा की जायेगी ।