सीसीपीएल में रायपुर रायनोस ने 10 जून का मैच 5 विकेट से जीता

रायपुर, 11 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनांक 07 जून 2024 से आयोजित किया गया। आज दिनाकं 10 जून 2024 को 2 मैच खेले गये। आज का दुसरा टी-20 मैच रायपुर रायनोस तथा रायगढ लांयस के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टींय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खले ा गया। जिसमें रायपुर रायनोस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि रायगढ लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। रायगढ लायंस की ओर से कीवनूर ंिसंह छाबडा ने सर्वाधिक 50 रन तथा अनुराग साहु ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर रायनोस की ओर से आषीश चौहान, षाहबान खान तथा मयंक यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनोस ने 18.2 ओवरां े में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। संघ ने बताया कि रायपुर रायनोस की ओर से अनुज तिवारी ने 39 रन तथा दक्ष कुमार पारख ने 35 रन बनाये। वहीं रायगढ लायंस की ओर से पवनदीप सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। रायपुर रायनोस ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।

सीसीपीएल में रायपुर रायनोस ने 10 जून का मैच 5 विकेट से जीता
रायपुर, 11 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन दिनांक 07 जून 2024 से आयोजित किया गया। आज दिनाकं 10 जून 2024 को 2 मैच खेले गये। आज का दुसरा टी-20 मैच रायपुर रायनोस तथा रायगढ लांयस के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टींय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खले ा गया। जिसमें रायपुर रायनोस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि रायगढ लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये। रायगढ लायंस की ओर से कीवनूर ंिसंह छाबडा ने सर्वाधिक 50 रन तथा अनुराग साहु ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं रायपुर रायनोस की ओर से आषीश चौहान, षाहबान खान तथा मयंक यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रायनोस ने 18.2 ओवरां े में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। संघ ने बताया कि रायपुर रायनोस की ओर से अनुज तिवारी ने 39 रन तथा दक्ष कुमार पारख ने 35 रन बनाये। वहीं रायगढ लायंस की ओर से पवनदीप सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। रायपुर रायनोस ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।