इंदौर में आईएसएसओ नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का समापन:लड़कियों की डान बास्को टीम और लड़कों में जयपुर के जेपीआई स्कूल की टीम ने ट्राफी जीती

रोमांचक मुकाबलों के साथ शहर में आयोजित छठे आईएसएसओ नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट में देशभर की टीमों ने बालक और बालिका वर्ग में अपनी चुनौती पेश की। शुरुआती दौर से प्रारंभ हुआ फुटबॉल का यह संघर्ष निर्णायक मैच तक जारी रहा। चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित स्पर्धा में रविवार को बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। लड़कियों के खिताबी मुकाबले में डान बास्को टीम चैंपियन बनी जबकि लड़कों में जयपुर के जेपीआई स्कूल की टीम ने ट्राफी हासिल की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्कूल के अधिकारी और शिक्षकगण भी मौजूद थे। अंडर-17 आयु वर्ग में आयोजित टूर्नामेंट में लड़कियों के फाइनल में डान बास्को स्कूल की टीम ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल को 1-0 से हराया। लड़कियों का फाइनल परिणाम के लिहाज से भले रोमांचक न रहा हो, लेकिन दोनों ही टीमों ने जोरदार प्रयास किए। लगातार हो रहे आक्रमण के बीच दोनों ही टीमों के डिफेंडरों ने बेहतर प्रयास करते हुए गेंद को आगे बढ़ने से रोका। एक मौके पर गोल करते हुए डान बास्को स्कूल ने बढ़त बनाई और यह गोल निर्णायक साबित हुआ। तीसरे स्थान के मैच में एसेंड इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जेपीआई स्कूल की टीम को 4-2 से पराजित किया। लड़कों के फाइनल में जयपुर के जेपीआई स्कूल की टीम चैंपियन बनी। फाइनल में जयपुर की टीम का सामना दिल्ली के हेरिटेज स्कूल की टीम से हुआ। दोनों ही टीमों ने फाइनल तक के सफर में प्रभावी प्रदर्शन किया था, लेकिन यहां मुकाबला परिणाम के लिहाज से एकतरफा रहा। जयपुर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दागे वहीं विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। अंत में परिणाम 2-0 से जयपुर की टीम के पक्ष में रहा। मुंबई के आदित्य बिड़ला स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। तीसरे स्थान के मैच में मुंबई के आदित्य बिड़ला स्कूल ने बेंगलुरु के ग्रीनवुड इंटरनेशनल स्कूल को 2-1 से पराजित किया।लड़कियों में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माहिका प्रवीण (मुंबई) और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रिया (मुंबई) को चुना गया। लड़कों में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होआकिप (जयपुर) और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आदित्य (दिल्ली) चुने गए।

इंदौर में आईएसएसओ नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट का समापन:लड़कियों की डान बास्को टीम और लड़कों में जयपुर के जेपीआई स्कूल की टीम ने ट्राफी जीती
रोमांचक मुकाबलों के साथ शहर में आयोजित छठे आईएसएसओ नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट में देशभर की टीमों ने बालक और बालिका वर्ग में अपनी चुनौती पेश की। शुरुआती दौर से प्रारंभ हुआ फुटबॉल का यह संघर्ष निर्णायक मैच तक जारी रहा। चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित स्पर्धा में रविवार को बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। लड़कियों के खिताबी मुकाबले में डान बास्को टीम चैंपियन बनी जबकि लड़कों में जयपुर के जेपीआई स्कूल की टीम ने ट्राफी हासिल की। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्कूल के अधिकारी और शिक्षकगण भी मौजूद थे। अंडर-17 आयु वर्ग में आयोजित टूर्नामेंट में लड़कियों के फाइनल में डान बास्को स्कूल की टीम ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल को 1-0 से हराया। लड़कियों का फाइनल परिणाम के लिहाज से भले रोमांचक न रहा हो, लेकिन दोनों ही टीमों ने जोरदार प्रयास किए। लगातार हो रहे आक्रमण के बीच दोनों ही टीमों के डिफेंडरों ने बेहतर प्रयास करते हुए गेंद को आगे बढ़ने से रोका। एक मौके पर गोल करते हुए डान बास्को स्कूल ने बढ़त बनाई और यह गोल निर्णायक साबित हुआ। तीसरे स्थान के मैच में एसेंड इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने जेपीआई स्कूल की टीम को 4-2 से पराजित किया। लड़कों के फाइनल में जयपुर के जेपीआई स्कूल की टीम चैंपियन बनी। फाइनल में जयपुर की टीम का सामना दिल्ली के हेरिटेज स्कूल की टीम से हुआ। दोनों ही टीमों ने फाइनल तक के सफर में प्रभावी प्रदर्शन किया था, लेकिन यहां मुकाबला परिणाम के लिहाज से एकतरफा रहा। जयपुर की टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दागे वहीं विपक्षी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। अंत में परिणाम 2-0 से जयपुर की टीम के पक्ष में रहा। मुंबई के आदित्य बिड़ला स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। तीसरे स्थान के मैच में मुंबई के आदित्य बिड़ला स्कूल ने बेंगलुरु के ग्रीनवुड इंटरनेशनल स्कूल को 2-1 से पराजित किया।लड़कियों में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माहिका प्रवीण (मुंबई) और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रिया (मुंबई) को चुना गया। लड़कों में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होआकिप (जयपुर) और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आदित्य (दिल्ली) चुने गए।