विश्वविद्यालय में अवस्थाओं को लेकर छात्रों ने की नारेबाजी:आधा दर्जन मांगों को लेकर प्रभारी कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने नारेबाजी की और कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विसंगतियों समेत विश्वविद्यालय में व्याप्त बिजली-पानी की समस्या के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। करीब आधा घंटे तक कार्यकर्ताओं ने परिसर की बिजली सप्लाई बंद रखकर नारेबाजी की और इसके बाद विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव ह​र्षित ताम्रकार को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी। छात्रों का कहना है कि यदि 7 दिन में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष जनार्दन ने बताया कि यहां विद्यालय में साफ सफाई नहीं की जाती है। अगर पानी गिरता है। तो सभी जगह पानी भर जाता है। अनेक समस्याएं हैं। बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम है जिसमें जिला प्रशासन का कब्जा है। इन लोगों ने अभी रिजल्ट घोषित किया जिसमें WH (वैटिंग) लिख कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि वहां पर सभी स्टूडेंट प्रेजेंट थे। फिर भी वैटिंग कर दिया गया। हम लोगों ने पता किया तो हमें बताया गया कि यहां पर कॉपी नहीं आई है। जब आपके पास कॉपी नहीं आई है तो आप बताइए आपने रिजल्ट कैसे जारी कर दिया। इसपर बताया गया कि ऊपर से प्रेशर था। ऐसा कौन सा आपके पास प्रेशर था कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर गए। हर बार की तरह आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते में काम करेंगे। अगर कां नहीं किया जाएगा तो इस बार हम लोग विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे और पूरा विश्वविद्यालय बंद कर दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय में अवस्थाओं को लेकर छात्रों ने की नारेबाजी:आधा दर्जन मांगों को लेकर प्रभारी कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने नारेबाजी की और कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विसंगतियों समेत विश्वविद्यालय में व्याप्त बिजली-पानी की समस्या के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। करीब आधा घंटे तक कार्यकर्ताओं ने परिसर की बिजली सप्लाई बंद रखकर नारेबाजी की और इसके बाद विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव ह​र्षित ताम्रकार को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी। छात्रों का कहना है कि यदि 7 दिन में समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष जनार्दन ने बताया कि यहां विद्यालय में साफ सफाई नहीं की जाती है। अगर पानी गिरता है। तो सभी जगह पानी भर जाता है। अनेक समस्याएं हैं। बाबूलाल चतुर्वेदी स्टेडियम है जिसमें जिला प्रशासन का कब्जा है। इन लोगों ने अभी रिजल्ट घोषित किया जिसमें WH (वैटिंग) लिख कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि वहां पर सभी स्टूडेंट प्रेजेंट थे। फिर भी वैटिंग कर दिया गया। हम लोगों ने पता किया तो हमें बताया गया कि यहां पर कॉपी नहीं आई है। जब आपके पास कॉपी नहीं आई है तो आप बताइए आपने रिजल्ट कैसे जारी कर दिया। इसपर बताया गया कि ऊपर से प्रेशर था। ऐसा कौन सा आपके पास प्रेशर था कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर गए। हर बार की तरह आश्वासन दिया गया है कि एक हफ्ते में काम करेंगे। अगर कां नहीं किया जाएगा तो इस बार हम लोग विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे और पूरा विश्वविद्यालय बंद कर दिया जाएगा।