कब खत्म होगा कुम्हारी टोल प्लाजा का झंझट

toll plaza

कब खत्म होगा कुम्हारी टोल प्लाजा का झंझट

दुर्ग। दुर्ग–भिलाई से रोज रायपुर आने जाने वाले लोग कुमारी टोल प्लाजा से परेशान हो चुके हैं। हमेशा यहां जाम लगता है । जानकार कहते हैं कि कुम्हारी टोल प्लाजा में नियम के खिलाफ वसूली हो रही है। हालांकि दुर्ग से रायपुर आने जाने का टोल खर्च ₹20 है, लेकिन यहां पर लगने वाले जाम लोगों का 20 मिनट का वक्त खा जाता है।
 दुर्ग पासिंग गाड़ियों के गुजरने के लिए अलग से संकरा लेन बना रखा है । सर्वाधिक कठिनाई यहीं होती है। टोल प्लाजा के कर्मचारी बेरिकेट लेकर वहां खड़े रहते है और गुजरने वाली सभी गाड़ियों से पूछताछ करते हैं । ऐसे में रोजाना आने जाने वाले लोगों के लिए कुम्हारी टोल प्लाजा बड़ा झंझट बन चुका है।
नया रायपुर के मंत्रालय में काम करने वाले एक सरकारी अधिकारी ने यह फोटो भेजी है। यह द्वितीय श्रेणी अफसर भिलाई से रायपुर रोज आना जाना करते है।  
"कुम्हारी टोल प्लाज़ा का आज करीब 11.30 सुबह का दृश्य है, के बार जब भी गुजरता हूं कमोबेस ऐसे ही जाम देखने को मिलता है। ऊपर से फास्टैग अग्रिम रुपये डालकर रखो अन्यथा वसूली दुगुना। ताज्जुब इस बात पर है, हमारे लोकल मीडिया के साथी खामोश क्यो है? संदेह पैदा होता है®"।
 कुम्हारी का टोल प्लाजा अब प्रासंगिक नहीं रह गया है । तेज रफ्तार के इस युग में दुर्ग और रायपुर संभाग की ठीक सीमा पर स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा की अव्यवस्था पिछड़ेपन की दास्तां कहता है। वैसे भी रायपुर से दुर्ग के बीच का मार्ग बहुत बेहतर नहीं रह गया है । ऐसे में दुर्ग से रायपुर तेज रफ्तार आवागमन की सुविधा होनी चाहिए । हर दिन हजारों लोग यहां से गुजरते हैं।
लोगों को जगह-जगह रोककर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। विकसित छत्तीसगढ़ में व्यवस्थाएं भी विकसित होनी चाहिए । इसलिए ऐसे टोल प्लाजा को हटाने की राजनीतिक पहल करनी चाहिए।