घर& घर हुआ राजेन्द्र का स्वागत, बहनों ने भाई का तिलक लगाकर आरती उतारी

rajendra-ka-sawagat

घर& घर हुआ राजेन्द्र का स्वागत, बहनों ने भाई का तिलक लगाकर आरती उतारी

दुर्ग। शहर के वरिष्ठ नेताओं  पूर्व विधायक अरुण वोरा, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर आरएन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव , दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल के सामूहिक नेतृत्व में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग शहर के वार्डों में जनसम्पर्क किया एवं केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का निवेदन किया। जनसम्पर्क के दौरान दुर्ग शहर  कांग्रेसमय नजर आया। जनसपंर्क में उमड़ी भीड़ देखकर  राजेंद्र साहू बुलंद हौसले से लबरेज नजर आए, कार्यकर्ताओ में एक नई उमंग और जोश का संचार हुवा जिससे भरी दोपहरी में उनके पैर नही रुके ।

जनसंपर्क किला मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात शुरू हुआ इसके पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र साहू का जोरदार स्वागत की पूरी तैयारी कर रखी थी जैसे ही राजेंद्र साहू किल्ला मंदिर पहुंचे आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया।किल्ला मंदिर वार्ड के एक एक घर में जाकर जनसपंर्क किया मतदाताओं ने भी जीत का आशिर्वाद दिया। वार्ड की महिलाएं तिलक लगाकर  आरती उतारी। राजेंद्र साहू ने दुर्ग शहर के  ब्राहमण पारा, चंडी मंदिर मठपारा, गया नगर, नयापारा, राजीव नगर, मिलपारा नयापारा, गयानगर, पंचशील नगर , गिरधारी नगर सहित वार्डों में जनसम्पर्क किया। उन्हें मतददाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रचार में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, ज्ञानदास बंजारे , विजयेन्द्र भरतद्वाज , विजयंत पटेल, भोला महोबिया, राहुल शर्मा, संजू धनकर, विजय साहू, विनीश साहू, सक्रिय रहे।
शंकर नगर वार्ड में छाया पार्षद शिव वैष्णव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जोरदार स्वागत किया गया। जोरदार आतिशबाजी से पूरा शंकर नगर गूंज उठा। राजेन्द्र साहू ने शंकर नगर के घर घर जाकर बुजुर्गों का आशिर्वाद लेकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान एमआईसी सदस्य हमीद खोखर, अब्दुल गनी, संजय कोहले, फतेह सिंह भाटिया  सक्रिय दिखे।

राजेंद्र साहू ने ग्रीन चौक एवं पारख कॉम्प्लेक्स में सघन जनसम्पर्क किया। उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है वे एक एक घर मे प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर वोट मांग रहे । जनसमर्थन में उमड़ी भीड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाया है। सिंधी कॉलोनी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र साहू ने कहा कि पूरे देश में 30 लाख पद रिक्त पड़े हैं। कांग्रेस की सरकार बनी तो 6 माह के भीतर 30 लाख पदों को भरा जाएगा , 30 लाख बेरोजगार युवाओं रोजगार मिलेगा।

मनरेगा के तहत ग्रामीण एव शहरी मजदूरों को प्रति व्यक्ति 400 रुपये मजदूरी दी जाएगी। अगर लोकतंत्र को और आरक्षण को बचाना है तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकार फिर बनी तो सविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रुपये प्रदान किया जाएगा जिसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास लिखा जायेगा महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।