"चैत्र नवरात्रि में परमेश्वरी मंदिर में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले 100 कार्यकर्ताओं, सेवादारों एवं दानदाताओं का हुआ सम्मान "

navratri-me-devi-darshan

"चैत्र नवरात्रि में परमेश्वरी मंदिर में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले 100 कार्यकर्ताओं, सेवादारों एवं दानदाताओं का हुआ सम्मान "

- रामनवमी को परमेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, हवन, महाआरती, कन्या पूजन, जोत-जवारा विसर्जन एवं भोग-भंडारा का हुआ आयोजन 
 -परमेश्वरी भवन में एसी, वाटर कूलर, एयर कूलर आदि सामग्री के विशिष्ट दानदाताओं का भी हुआ सम्मान 
भिलाई। परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली में चैत्र नवरात्रि के आयोजन को सफल बनाने वाले सेवादारों का देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा सम्मान किया गया। नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी को परमेश्वरी मंदिर में प्रातः विशेष पूजा, हवन, महाआरती, कन्या पूजन, जोत-जवारा विसर्जन एवं भोग-भंडारा का आयोजन सम्पन्न हुआ। साथ ही भगवान राम के जन्मोत्सव पर विशेष पूजा एवं आरती की गई। मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं उनकी पत्नी सुमन देवांगन की अगुवाई में हवन एवं महाआरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

 इस अवसर पर चैत्र नवरात्रि पर्व में सक्रिय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं, रात्रिकालीन सेवादारों एवं विशिष्ट दानदाताओं को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवाँगन, उद्यान प्रभारी जनार्दन देवांगन,  चैनेश्वर देवाँगन, जोगिन्दर ताँडी, पं. शिवनारायण मिश्रा, पं. विनय मिश्रा, दयाराम देवाँगन, रेशमलाल देवाँगन, होमलाल देवांगन, मकरध्वज देवाँगन, दुखुराम देवाँगन,  गोवर्धन देवांगन, जुगलकिशोर देवाँगन, ईश्वरी देवांगन, हरिश्चन्द्र देवाँगन, उचितराम देवाँगन, दिनेश देवांगन, राज विक्रम देवांगन, श्रवण देवांगन आदि को प्रतिदिन जस गीत सेवा के लिए प्रभारी श्रीमती जयश्री देवांगन एवं उनकी टीम के 20 सदस्यों को, प्रतिदिन भजन एवं भक्ति गीत प्रस्तुत करने के लिए के लिए सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन एवं उनकी टीम के 5 सदस्यों को सम्मानित किया गया।

परमेश्वरी भवन में सामग्री के रूप में दो-दो टन के 4 एयरकंडीशनर (एसी) दान करने वाले दानदाताओं तारकेश्वर देवांगन, विष्णु लाल देवांगन, जी-10 ग्रुप एवं डॉ मनीष देवांगन, वाटर कूलर दान करने वाले नोहर सिंह देवांगन तथा जंबो एयर कूलर दान करने वाले प्रकाश देवांगन एवं पार्षद धर्मेन्द्र भगत आदि विशिष्ट दानदाताओं का भी सम्मान किया गया।
         परमेश्वरी मंदिर में मनोकामना जोत जलाने वालों को समिति की ओर से विशेष प्रसाद का पैकेट प्रदान किया गया। समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक भोग भंडारा में 600 से अधिक लोगों ने प्रसाद एवं भोजन ग्रहण किया। भोग भंडारा के लिए आर्थिक योगदान देने वाले 35 विशिष्ट जनों का भी सम्मान किया गया। 

 इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद देवांगन, पुराणिक देवांगन दुर्ग, अशोक देवांगन, त्रिलोक देवांगन, दिनेश देवांगन, दयाराम देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, संतोष देवांगन, राजू देवांगन, सत्यपाल देवांगन, रामानंद देवांगन, श्रवण देवांगन, राधारमण देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, देवव्रत देवांगन, एस.के. पाल, राजेन्द्र लिमजे, मंगतूराम देवांगन, श्रीमती सुमन देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, कल्पना देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, मधुबाला देवांगन, गायत्री देवांगन, चंद्र प्रभा देवांगन, कांति देवांगन, दमयंती देवांगन, सावित्री पटेल, अमिता प्रभा साहू, संगीता देवांगन आदि सहित समिति के सभी विभागों के प्रभारी, पदाधिकारी एवं श्रद्धालु गण भारी संख्या में उपस्थित थे। संचालन सुमन देवांगन एवं आभार प्रदर्शन समिति के सचिव विनोद देवांगन ने किया।