महाआरती, महाभंडारा व भव्य शोभायात्रा के साथ विद्युत नगर में श्रीमद भगवत का समापन

maha-bhandara-aur-shobha-yatra

महाआरती, महाभंडारा व भव्य शोभायात्रा के साथ विद्युत नगर में श्रीमद भगवत का समापन

दुर्ग। विद्युत नगर विकास एवम सेवा समिति के तत्वाधान में विद्युत नगर में पूरे आठ दिन तक पंडित युगल कृष्ण शास्त्री जैसे ओजमई, युवा  विद्वान की वाणी से पवित्र होता रहा। कार्यक्रम के अंतिम दिन  गीता पाठ, तुलसी वर्षा,हवन, कपिला तर्पण, महाआरती भंडारा का आयोजन हुआ। तदुपरांत  भव्य शोभा यात्रा  निकाली गई। विद्युत नगर विकास एवम सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन की आमजनो ने भूरी भूरी सराहना की। विद्युत नगर विकास एवम सेवा समिति के आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्युत नगर विकास एवम सेवा समिति केएस ठाकुर, अरुण सिंह, धनंजय कुमार चंद्राकर, मधुर मोहन मिश्र, प्रकाश कुमार, गोपी शर्मा, नारायण प्रसाद निर्मलकर, बीपी चंद्राकर,  विमल कुमार साहू, राजू जैन, प्रशांत वर्मा, पीएम श्रीवास्तव, रमन बृजपुरिया, विपिन चावला, अनिल पांडे, प्रदीप शर्मा , अमित ब्रह्मभट्ट मनोज शुक्ला,  तेजस यादव, ईश्वरी बड़हरिया , संतोष सिंह, एल एन हिरवानी, कमलेश तिवारी, अनुपम सिंह ,यशवंत देवांगन, विशाल देशमुख, त्रिलोक सिंह ठाकुर, राधेश्याम यादव, रोहित साहू, आई के चंद्राकर, मुकेश यादव, प्रदीप यशवंत घाटे, सोहेंद्र टिकरिहा मुकेश ठक्कर, अरविंद शुक्ला, श्याम ठाकुर, सुधीर गौतम, नवीन चंदेल, विजय प्रताप, पीयूष श्रीवास्तव, राहुल चक्रवर्ती के अलावा विधायक गजेंद्र यादव, राधेश्याम अग्रवाल, पीके दुबे, शंभू नाथ द्विवेदी का बढ़िया साथ रहा। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम में परीक्षित रहे ललित जोशी एवम पूर्व पार्षद कल्पना जोशी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है।