काबुली बाबा के सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव) को भव्य रूप से मनाने का लिया गया निर्णय..

kabuli-baba

काबुली बाबा के सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव) को भव्य रूप से मनाने का लिया गया निर्णय..

दुर्ग। हर वर्ष की तरह की तरह इस वर्ष भी हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुलाह पुराना बस स्टैंड दुर्ग का सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव) कार्यक्रम भव्य रूप से मनाने का निर्णय प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी की अध्यक्षता में लिया गया। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि काबुली बाबा का उर्स पाक न केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं अन्य प्रांतों में प्रतिष्ठा रखता है।

अनेकता में एकता, आपसी भाईचारे, प्रेम सदभाव का असीम संगम का संदेश दुर्ग शहर की जनता देती है यही हमारी धरोहर है। बैठक को कमेटी के संरक्षक  अनंत यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह भाटिया ने भी संबोधित किया।  रऊफ कुरेशी जनरल सेक्रेटरी सालाना उर्स पाक कमेटी ने बताया कि 28 मई 2024को बाद नमाज मगरिब दरगाह शरीफ मे परचम कुशई कर उर्स का आगाज किया जाएगा। 29मई 2024को शाही संदल ख़ादिम ए आस्ताना के निवास जामा मस्जिद के पास से रात्रि 8:00 बजे निकल कर शहर का गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचेगा जहां चादर की रस्म अदा की जाएगी व छत्तीसगढ़ में अमन शांति खुशहाली की दुआ की जाएगी। 30 मई 2024 को रात्रि 9:30 बजे रजा फायर वर्क्स कि ओर से मनमोहक आतिशबाजी पेश किए जायेंगे। रात्रि 10:00 बजे से इदरीश साबरी चिश्ती कव्वाल एंड पार्टी टीवी रेडियो सिंगर मुंबई का मुकाबला ओवैस जाहिद नाजा कव्वाल एंड पार्टी टीवी रेडियो सिंगर मुंबई।

31 मई 2024 को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा कव्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनलआर्टिस्ट रेडियो टी वी सिंगर,मुंबई मुकाबला अनीस नवाब क़व्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट अहमदाबाद के साथ होगा। 1 जून 2024 को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल जुनेद सुल्तानी कव्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट दिल्ली का मुकाबला मशहूर गज़ल सिंगर मुराद आतिश कव्वाल एंड पार्टी इंटरनेशनल आर्टिस्ट बेंगलुरु के साथ होगा।  2 जून 2024 को 8:00 बजे कुल की फातिया होगी, जिस पर करतल ध्वनि से स्वागत हुआ।  संदल  निर्णयक मंडल के प्रभारी  हाजी इसराइल शाद ने कहा है जो लोग स्मृति स्वरूप पुरस्कार संदल चादर झांकी में देना चाहे उनसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं। आभार अमजद अली ने व्यक्त किया। बैठक में यूनुस पटैल,सैयद रज्जब अली अध्यक्ष दरगाह प्रबंध समिति, हाजी साजिद महिंद्रा,हाजी हनीफ भिंडसरा, अमजद अली,अहमद खान मुन्ना, हुसैन काका,शेख असलम, सरू ईरानी, नसीम फारूकी,अफसर कुरेशी, मारूफ आलम अजय शर्मा, लक्ष्मण सिन्हा,शेख अब्बास आलोक नारंग, अकबर खान, हैदर अली, इकराम कुरैशी, अतीक शेख,पासी अली, मोहम्मद अजहर कुरेशी,डॉक्टर अशफाक बेग,शेख यूनुस, असलम नाथानी, मोहम्मद सादिक,अब्दुल हफीज पप्पू भाई, कासिम, शाहनवाज खान,हाजी ताहिर निजाम, अहमद, रियाजुद्दीन साबिर खान साजिद अली इत्यादि उपस्थित थे। उक्त जानकारी रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी, सालाना उर्स पाक कमेटी दुर्ग ने दी l